सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आते ही शिक्षा मित्र इस पूरी जीत मान कर चल रहे हैं , और वेतन का गुणा भाग शुरू हो गया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रिय शिक्षा मित्र भाइयों बहनो के तरफ से महान अधिवक्ता पी चितंम्बरम जी, पराग त्रिपाठी जी, के के बेडूगोपाल जी, दुष्यंत दवे जी, अमित सिब्बल जी, महाधिवक्ता बिजय बहादुर सिंह जी, एम आर शमशाद जी, एडवोकेट अभिषेक श्रीवास्तव जी के कडी मेहनत करने के लिए धन्यवाद

जिनके बहस के बाद मा.सुप्रीम कोर्ट ने मा हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर स्टे कर दिया है पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्रो मे खुशी की लहर दौड़ गई है मित्रों हमारी रणनीति कामयाब हो गई! मित्रो एक बात और इन वकीलो के अलावा किसी भी वकील को बोलने का मौका नहीं मिला है बेवज़ह लोगों को गुमराह न किया जाए फाइनल सुनवाई 24 फरवरी को होना है अब शिक्षा मित्रो का रूका हुआ वेतन एरियर का भुगतान होगा तथा 12 सितम्बर के पहले के तरह शिक्षा मित्र शिक्षक बने रहेंगे और पूर्व की भांति सभी सुविधाएं बहाल हो गई है एक बात और कोर्ट के स्टेटस आने पर सब सामने आ जाएगा! खास करके उन शहीदों शिक्षा मित्रो को नमन करते हैं जो आज हमारे बीच नहीं हैं! मा मुख्य मंत्री जी को, मा बेसिक शिक्षा मंत्री जी, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री जी, सचिव बेसिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा निदेशक, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, उप निदेशक गणेश जी को दिली मुबारकबाद देते हैं!
 धन्यवाद 

------ आप का, गाजी इमाम आला (उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC