Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरीक्षण में खुली शिक्षकों की पोल , ज्वाइन करने वाले नये टीचरों ने हद कर दी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

निरीक्षण में खुली शिक्षकों की पोल , जुम्मा-जुम्मा आठ दिन पहले नौकरी ज्वाइन करने वाले नये टीचरों ने हद कर दी। ये शिक्षक दोस्ती भी खूब निभा रहे हैं, उनके साथी टीचर भले स्कूल न आ रहे हों लेकिन उनकी उपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज हो रही है।

फूलपुर प्राइमरी स्कूल के नए भर्ती हुए एक टीचर अपने साइन के अलावा साथी के भी साइन करते मिले। वहीं करीब दर्जन भर शिक्षक स्कूल से बगैर बताए गायब थे। खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्रा ने निरीक्षणमें पकड़े गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी है।बिजुआ के बीईओ अनुराग मिश्रा ने दो दिन तक लगातार करीब दर्जन भर स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राइमरी स्कूल फूलपुर में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार और राजकुमार बगैर सूचना के स्कूल से गायब मिले। वहीं स्कूल में रजिस्टर चेक करने परपता चला कि नये भर्ती हुए शिक्षक रामऔतार सोनी के साइन हैं लेकिन स्कूल में गायब हैं। बच्चों से पूछने पर पता चला कि वह एक सप्ताह से नहीं आए थे। उनके साइन में गड़बड़ी मिलने पर स्कूल में मौजूद मिले शिक्षक रोडिनी लारेंस से पूछा तो बताया किसाथी के साइन उनके न होने पर खुद रोडिनी लारेंस ही करते हैं। इसके अलावा छैरासी स्कूल में प्रदीप कुमार राजवंशी, फजलनगर ग्रंट के वरिष्ठ शिक्षक शिवगोपाल, प्राइमरी स्कूल दरियाबाद की शिक्षक सांवली शर्मा, प्राइमरी स्कूल फुटहा की शिवानी शुक्ला, बगैैर किसी सूचना के स्कूलसे गायब मिलीं। वहीं फुटहा स्कूल की ही अमृता मिश्रा 26 नवंबर से स्कूल नही पहुंचीं। बीईओ को पड़रिया तुला स्कूल की शिक्षिका सुमन सरोज 24 नवंबर से गायब मिलीं। वहीं प्राथमिक स्कूल गदियाना-2 में शिक्षक मनीष कुमार गायब थे, उनके स्कूल में डेढ़ बजे ही ताला पड़ा था।अधिकारी के सामने भी फोन पर लगे रहे गुरुजीबीईओ अनुराग मिश्रा के रूद्रापुर स्कूल के निरीक्षण में शिक्षक प्रदीप नरायन और पिपरा खुर्द स्कूल के शिक्षक अरुण कुमार फील्ड में टहलकर बात करते मिले। दोनों शिक्षक बात करने में इतने तल्लीन रहे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि अधिकारी निरीक्षण करने स्कूल में पहुंचे हैं। बीईओ अनुराग कुमार मिश्रा दो शिक्षकों को चेतावनी जारी करते हुए शेष के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बेसिकशिक्षा अधिकारी को दे दी है। वहीं साथी के साइन करने वाले शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा है

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates