शिक्षा मित्रो के समस्याओं से कराया गया अवगत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दृारा शिक्षा मित्रो के समायोजन निरस्त करने के बाद दिनांक 7,12,2015 को मा सुप्रीम कोर्ट के दृारा स्टे देने के बाद, बेसिक शिक्षा मंत्री मा अहमद हसन साहब, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री /समाज कल्याण मंत्री मा राम गोबिंद चौधरी जी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री मा वसीम अहमद साहब से मुलाकात कर शिक्षा मित्रो के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर बधाई दी गई!

साथ ही साथ शिक्षा मित्रो के समस्याओं से अवगत कराया गया ----------------- (1)दूसरे बैच के बंचित शिक्षा मित्रो को शिक्षक पद पर समायोजन करने! (2)न्यायालय से स्टे के बाद सभी समायोजित शिक्षको का वेतन /एरियर भुगतान करने! (3)बचे शिक्षा मित्र भाइयों बहनो का मानदेय भुगतान करने की माँगो से मा मंत्री जी को बिशेष रूप से अवगत कराया गया! (4)24 फरवरी को मा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को पूरी मजबूती से पैरवी करने, एवं न्यायालय में आने वाले समस्याओं से अवगत कराया गया! मा मंत्री जी ने कहा शिक्षा मित्रो का किसी भी समस्याओ पर त्वरित कार्रवायी की जाएगी और आप के माँगो पर सचिव बेसिक शिक्षा /निदेशक बेसिक शिक्षा को निदेशित किया गया है, न्यायालय के आदेश की काँपी प्राप्त होने के बाद आदेश जारी कर दिया जाएगा! संगठन के तरफ से मा मुख्य मंत्री जी, मा बेसिक शिक्षा मंत्री जी, मा समाज कल्याण मंत्री जी, मा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री जी सहित सभी बिभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया! साथ में सुनील भदौरिया (प्रदेश उपाध्यक्ष) सुशील कुमार यादव (जिला अध्यक्ष लखनऊ ) दिलीप सिंह, शमशाद अहमद मौजूद रहे! ----------आप का, गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC