जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक वित्त एवं
लेखाधिकारी की टीम ने गुरुवार को जनपद के 24 परिषदीय विद्यालयों का औचक
निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में अव्यवस्था और शिक्षकों की उदासीनता
खुलकर सामने आयी।
अधिकतर विद्यालयों में ताला लटका था। 43 शिक्षक गैरहाजिर थे। बीएसए ने मौके पर पांच शिक्षकों को निलंबित कर 38 का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया। स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार खजनी स्थित प्राथमिक विद्यालय पानापार, जिगना बाबू, सहुलाखोर, पांडेयपुर और कासिमपुर, बेलघाट स्थित प्राथमिक विद्यालय अवरारूप, खोराबार ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर नवीन, उरुवा ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय गौरी बुजुर्ग, कंधला, बढ़यापार द्वितीय, पिपरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय महुआ डाबर, जरलही, मिश्रौलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ डाबर, कौड़ीराम स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाउर देउर तथा गोला ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय दलुआ, देवकली, नूवल, बेलनापार, सुअरज प्रथम और द्वितीय, व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरपार का औचक निरीक्षण किया गया।
निलंबित अध्यापक: स्वप्निल बक्शी, गिरिजेश त्रिपाठी, पुरुषोत्तम कुमार यादव, अजय शुक्ला और संजीव कुमार।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
अधिकतर विद्यालयों में ताला लटका था। 43 शिक्षक गैरहाजिर थे। बीएसए ने मौके पर पांच शिक्षकों को निलंबित कर 38 का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया। स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार खजनी स्थित प्राथमिक विद्यालय पानापार, जिगना बाबू, सहुलाखोर, पांडेयपुर और कासिमपुर, बेलघाट स्थित प्राथमिक विद्यालय अवरारूप, खोराबार ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर नवीन, उरुवा ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय गौरी बुजुर्ग, कंधला, बढ़यापार द्वितीय, पिपरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय महुआ डाबर, जरलही, मिश्रौलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ डाबर, कौड़ीराम स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाउर देउर तथा गोला ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय दलुआ, देवकली, नूवल, बेलनापार, सुअरज प्रथम और द्वितीय, व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरपार का औचक निरीक्षण किया गया।
इनका रोका गया वेतन
अंजनी कुमार, शैल पांडेय, वात्सव दत्ता मिश्र, ऊषा शुक्ला, कांति चंचल, ब्रजलता तिवारी, श्रीमती संगीता, आकांक्षा त्रिपाठी, प्रीति गुप्ता, मारकंडेय गुप्ता, किरन शुक्ला, कंचन त्रिपाठी, रीता पटवा, राजेश कुमार, वरुण कुमार त्रिपाठी, ओम रूप तिवारी, ज्योत्सना पांडेय, नायला खानम, रश्मि वर्मा, गीता जायसवाल, सुधा बिंदु त्रिपाठी, रंजना द्विवेदी, यादवेंद्र श्रीनेत, ज्योत्सना सिंह, योगेंद्र नाथ शुक्ला, नीलम कुमार, सर्वेश कुमार, भानु प्रताप शुक्ल, गीता दीक्षित, यशवंत त्रिपाठी, त्रिवेणी, मीरा रानी, संगीता तिवारी, राजेश कुमार शुक्ला, दिलीप, नरेंद्र पांडेय, सुनील कुमार भारती और दुर्गेश त्रिपाठी।निलंबित अध्यापक: स्वप्निल बक्शी, गिरिजेश त्रिपाठी, पुरुषोत्तम कुमार यादव, अजय शुक्ला और संजीव कुमार।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
0 Comments