राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य व विशेष
चयन) लोअर 2015 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद कराने के लिए न्यायालय
का दरवाजा खटखटाया गया है। 17 प्रतियोगी छात्रों ने एकजुट होकर याचिका
दाखिल की है।
लोअर 2015 की प्रारंभिक परीक्षा की पहली उत्तर कुंजी में चार प्रश्न हटा दिए गए थे।
छात्रों से आपत्ति लेने के बाद परिणाम के दिन तक संशोधित उत्तर कुंजी जारी नहीं हुई। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से ज्ञापन सौंपे जाने के बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी हुई उसमें पांच प्रश्न हटा दिए गए और चार प्रश्नों के दो उत्तर जारी हुए।
इसीलिए 17 छात्रों ने परीक्षा परिणाम को रद कर फिर से परिणाम जारी करने की मांग की गई है। अवनीश पांडेय ने बताया कि जिन चार प्रश्नों का दो उत्तर रखा गया है उनमें तीन प्रश्नों का साक्ष्य सहित उत्तर, जिनको डिलिट किया गया उनमें से तीन प्रश्नों का साक्ष्य सहित उत्तर तथा दो और प्रश्न जिनका गलत उत्तर रखा गया है, का साक्ष्य सहित उत्तर कोर्ट में रखा गया है।
इसी के आधार पर फिर से परिणाम जारी करने की मांग की गई है। पांडेय का आरोप है कि हर प्रारंभिक परीक्षा में आयोग की ओर से जारी होने वाली उत्तर कुंजी में 10 से 15 प्रश्नों जवाब जानबूझकर गलत रखे जा रहे हैं, ताकि अपने खास को लाभ पहुंचाया जा सके। गलत प्रश्न पर पीसीएस जे 2013 में आयोग को अपने 11 प्रश्न बदलने पड़े। आरओ/एआरओ 2013 के मामले में कोर्ट ने आयोग के अध्यक्ष को तलब किया। समिति का दावा है कि यदि आठ प्रश्नों का सही उत्तर जारी नहीं हुआ तो हजारों प्रतियोगियों का नुकसान होगा।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
लोअर 2015 की प्रारंभिक परीक्षा की पहली उत्तर कुंजी में चार प्रश्न हटा दिए गए थे।
छात्रों से आपत्ति लेने के बाद परिणाम के दिन तक संशोधित उत्तर कुंजी जारी नहीं हुई। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से ज्ञापन सौंपे जाने के बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी हुई उसमें पांच प्रश्न हटा दिए गए और चार प्रश्नों के दो उत्तर जारी हुए।
इसीलिए 17 छात्रों ने परीक्षा परिणाम को रद कर फिर से परिणाम जारी करने की मांग की गई है। अवनीश पांडेय ने बताया कि जिन चार प्रश्नों का दो उत्तर रखा गया है उनमें तीन प्रश्नों का साक्ष्य सहित उत्तर, जिनको डिलिट किया गया उनमें से तीन प्रश्नों का साक्ष्य सहित उत्तर तथा दो और प्रश्न जिनका गलत उत्तर रखा गया है, का साक्ष्य सहित उत्तर कोर्ट में रखा गया है।
इसी के आधार पर फिर से परिणाम जारी करने की मांग की गई है। पांडेय का आरोप है कि हर प्रारंभिक परीक्षा में आयोग की ओर से जारी होने वाली उत्तर कुंजी में 10 से 15 प्रश्नों जवाब जानबूझकर गलत रखे जा रहे हैं, ताकि अपने खास को लाभ पहुंचाया जा सके। गलत प्रश्न पर पीसीएस जे 2013 में आयोग को अपने 11 प्रश्न बदलने पड़े। आरओ/एआरओ 2013 के मामले में कोर्ट ने आयोग के अध्यक्ष को तलब किया। समिति का दावा है कि यदि आठ प्रश्नों का सही उत्तर जारी नहीं हुआ तो हजारों प्रतियोगियों का नुकसान होगा।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
0 Comments