Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अखिलेश सरकार का पतन 20 मार्च को ही चालू हो गया था : हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लगातार 4 वर्षों से बेरोज़गारी का दंश झेल रहे समस्त टेट उत्तीर्ण बेरोज़गार और हर बार समाजवाद से हर नुक्कड़ पर लड़ाई करने का मादा रखने वाले मेरे अजय साथियों जैसा कि आपको पता है माननीए सर्वोच्च
न्यायालय के 24 february 2016 के आदेश के अनुपालन हेतु बावजूद मोर्चे द्वारा सरकार को विचार विमर्श करने के लिए पूर्ण समय दिया गया है लेकिन इतिहास गवाह है कि समाजवादियों के खोखले समाजवाद से कि किस प्रकार इन्होंने भगवान का दर्जा रखने वाले शिक्षकों के साथ कब कब क्या किया है ?
अखिलेश सरकार का पतन 20 मार्च को ही चालू हो गया था जब शिक्षकों के प्रति नापाक इरादों से उतरी 5 दिवसीय सरकार ने बेरहमी से टेट उत्तीर्ण बेरोज़गारों पर लाठियाँ भांजी थी , लेकिन माननीए मुख्यमंत्री जी शायद ये भूल गए थे “शिक्षक कभी साधारण नहीं होता है , प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं |
” आज ये ही शिक्षक इस समाजवाद के लिए काल बन चुके हैं जो कि अपने मान सम्मान के लिए भारत के सर्वोच्च न्याय के मंदिर में दस्तक देकर अपना हक़ सरकार के हलक से निकाल कर ले रहे हैं |
इनके असली पतन हेतु टेट उत्तीर्ण मोर्चा ने अपनी शक्ति दिल्ली तक दिखाई कि उसी जंतर मंतर पर और अहसास कराया कि जोश आज भी वही है जो टेट परीक्षा देते वक़्त था या टेंट की लड़ाई को जीतने के समय था |
आज मैं महादेव का आभार व्यक्त करता हूँ जिनकी शक्ति ने आज तक उस हर एक टेट उत्तीर्ण को उस सीमा तक लड़ने का साहस दिया और आज 4 वर्ष से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी वह हर तरह से तैयार है |
साथियों पूर्व में हमारे साथ किसने क्या किया, कौन क्या हमारे साथ करना चाहा उस सबकी चिंता छोड़कर अब हमें जब माननीए सर्वोच्च न्यायालय ने ऐसा मौक़ा दिया है कि ख़ुद लड़ो आगे बढ़ो और जीतो , ऐसे मौक़े को जाया नहीं जाने देना चाहिए |

हिमांशु राणा आज आपको ख़ुद के लिए नहीं आपको आपके स्वयं के हक़ के लिए बुला रहा है कि
स्वयं के लिए आप आओ और समाजवाद की छाती पर चढ़कर अपना हक़ माँगो जो कि हमें भारत के सबसे बड़े न्याय के मंदिर से मिला है नाकि किसी के रहमोकरम से |
24 february 2016 के आदेश के अनुपालन हेतु , समस्त टेंट ज़िला प्रतिनिधियों और अग्रणीयों के सुझाव के पश्चात और बेसिक शिक्षा विभाग की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए 25 april 2016 को बासिक शिक्षा विभाग इलाहाबाद में शांति पूर्वक धरना प्रस्तावित है जिसके लिए शासन प्रशासन से अनुमति ली जाएगी जिसके लिए मैं इलाहाबाद में अपने अग्रज संजीव कुमार मिश्रा , जितेंद्र सिंह सेंगर आदि अग्रानियों से अनुरोध करूँगा कि वे इसके लिए अतिशीघ्र प्रयास करें |

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts