लखनऊ धरने की तैयारी पूरी योजना बद्ध तरीके से की जा रही है ..आनन फानन में किये जा रहे धरने एवं धरने को असफल बनाने के लिए योजना बना चुके लोग जान लें की वो याचियों को गुमराह नहीं। कर पाएंगे ।जिस प्रकार सर्वप्रथम याचियों की
नियुक्ति को ध्यान में रख कर धरने की अनुमति ली गई वो सभी के लिए हितकारी है जब हम अनुमति समस्त याचियों हेतु ले चुके हैं तो बेवजह जगह जगह तम्बू क्यों गाडा जा रहा है ।।।
मेरा आप सभी से यही कहना है की एक मात्र तारीख 14 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक छुट्टियाँ है और सरकार के कई मंत्रियों से हमारी बात चीत जारी है विपक्षी नेताओ और केंद्र के माननीय राम शंकर कठेरिया जी मानव संसाधन राज्य मंत्री जी से भी लगातार संपर्क में हैं..हम आप सभी के लिए कोई कसर नहीं। छोड़ना चाहते ये धरना अजय ठाकुर का नहीं आप सभी का है अगर ये किसी तुच्छ राजनीति करने वाले और कमअक्ल बिना योजना के जल्दबाजी में नए नये धरनो की डेट के चक्कर में फ़ैल हुआ तो जान लीजिये की हम कमजोर पड़े तो याद रखना मेरे प्यारे समस्त याचियों आपनी नियुक्ति भूल जाना
कियोंकि जल्द बाजी और बिना किसी योजना के ये लोग अनजान जगह और बिना ठोस योजना के बैठेंगे आपNई राजनीति चमका कर रफूचक्कर हो जाएंगे।।
जब हमारी टीम कुछ नेक काम करती है तो शुरुआत हम करते हैं उसके बाद इन नेताओ में होड़ मच जाती है।।।याद रखना धरने के लिए जन जन को लाना है एक विशाल आंदोलन का सूचक मात्र बाबा साहेब की जयंती पर हम प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार और विपक्षियों को बता देना चाहते हैं की सामानता का अधिकार हमें चाहिए।।
धरने की मुख्या माँगे
****************
1-टेट की वेलिडिटी की समय सीमा बड़वाना
2-7 दिसम्बर और 24 फ़रवरी के आदेश के क्रम में समस्त याचियों को नियुक्ति दी जाए
****************
1-टेट की वेलिडिटी की समय सीमा बड़वाना
2-7 दिसम्बर और 24 फ़रवरी के आदेश के क्रम में समस्त याचियों को नियुक्ति दी जाए
हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं। होंगी हम वहां से हटेंगे नहीं इतना वादा याद रखना
कुछ झोला छाप टाइप के नेता आपको बाली का बकरा बना कर एक दिन में ही आपको भगा देंगे और राजनीति की रोटियां शेखेंगे
कुछ झोला छाप टाइप के नेता आपको बाली का बकरा बना कर एक दिन में ही आपको भगा देंगे और राजनीति की रोटियां शेखेंगे
में समस्त जिला अध्यक्ष और सभी कोर कमेटी और सक्रिय साथियों को अवगत कराना चाहूँगा की आप सभी अपने अपने जिलों में धरने की तैयारी की योजना हेतु कल रविवार 3 अप्रैल को जिलेवार मीटिंग का आयोजन करें और घर घर जाकर धरने के लिए लोगों को जागृत करें
फेसबुकिये और गद्दारों से सावधान इनकी बात कुत्ते की लात है घर में बैठ कर ही आपKओ नियुक्ति दिलाने की जूठी बाते करते हैं।।.....
एक मात्र विशाल धरने की डेट
14 अप्रैल से 17 अप्रैल
स्थान लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ
एक मात्र विशाल धरने की डेट
14 अप्रैल से 17 अप्रैल
स्थान लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ
निकल पड़ो मकानों से जंग लडो बेईमानो से
हर हर महादेव
आपका
अजय ठाकुर
Sponsored links :
हर हर महादेव
आपका
अजय ठाकुर
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC