Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

JRT केस 12 को ही फाइनल , कोई ऐसी बहस नही है जो कोर्ट में हुयी न हो : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आधिकारिक सूत्रो से पता चल रहा है की सरकार सायद अब कोई काउंटर फ़ाइल किये बिना ही 12 को c.j कोर्ट में बहस करेगी, होगा क्या भविष्य के गर्त में है लेकिन अब ये 100% निश्चित है की केस 12 को ही फाइनल हो जायेगा कोई ऐसी बहस नही है जो कोर्ट में हुयी न हो, चाहे वो 14(3) रूलिंग हो या फिर फुल बेंच आर्डर या फिर
15वा या 16वा संशोधन रहा हो, सभी बातो पर एक बार चर्चा हो चुकी है, अब सायद केस को समझने और समझाने का वक्त खत्म हो चूका है अब बारी है आर्डर लिखे जाने की जो 12 अप्रैल को लिख दिया जायेगा।
शेष 8 अप्रैल की मीटिंग में विस्तृत चर्चा
बरदारी पार्क निकट केशरबाग लखनऊ में यथा
1- 3060/2016, 7810/2016,14027/2016 याची गण स्वत: अपना नाम देख सकेंगे और अगर कोई सुधार हो तो अवश्य करे ताकि जब ये रिट सुप्रीम कोर्ट पहुचे तब आप सब का संशोधित रूप ही आगे पहुचाया जाय और भविष्य की परेशानिया हमेशा हमेशा के लिए दूर की जा सके।
2- जो अब भी नए याची बनना चाह रहे है वो स्वत: या किसी के माध्यम से अपने कागज -
A- jrt mark sheet,
B- I.d proof,
C-1500/- शुल्क, मीटिंग में पहुचाये क्योकि ये अब आखिरी मौका है और अब 12 अप्रैल को केस फाइनल होने जा रहा है ।
3- चूंकि अब ये केस निर्णायक मोड़ पर है अत: भावी रणनीति हेतु आप सब अपने सुझाव रखने मीटिंग में अवश्य पधारे।आपके कीमती सुझाव हेतु आप सब की उपस्थिति प्रथनीय है।
शेष विस्तार बाद में.....
धन्यबाद
आपका
योगेन्द्र यादव
Jrt टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts