UPTET : तमन्ना हुई पूरी, मिल गई नौकरी : टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों के प्रशिक्षण पूरा होने पर उनको परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हरदोई, जागरण संवाददाता : टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों के प्रशिक्षण पूरा होने पर उनको परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई। महिलाओं को नियुक्त के लिए विद्यालयों का
चयन का मौका दिया गया है। वहीं पुरुष आवेदकों के प्रमाण पत्र जमा कराए गए।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 72 हजार के तहत चयनित नियुक्त में शेष रह गए आवेदकों की मंगलवार को काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग में 161 चयनित आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें 98 महिला प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय चयन का मौका दिया गया है। महिला आवेदकों ने मन चाहा विद्यालय का चयन किया। वहीं पुरुष आवेदकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा कराए गए। बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन आवेदकों की परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त की जाएगी। पुरुष आवेदकों को रोस्टर के अनुसार विद्यालय आवंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही चयनित आवेदकों को नियुक्त पत्र जारी कर दिया जाएगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines