Advertisement

टीजीटी-2011 की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा बनी मजाक

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी में गलत सवालों और तमाम त्रुटियों को लेकर आलोचनाओं के घेरे में चल रहा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एक और विवाद में फंस गया है। हाल ही में हुई टीजीटी-2011 परीक्षा के समाजशास्त्र विषय में इतिहास के अधिकांश प्रश्न एक ही गाइड से पूछ लिये गए।
इस विषय में 62 सवाल पूछे जाने थे जिसमें 58 प्रश्न गाइड से हैं। प्रतियोगी छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है। 1लंबे समय तक कोरम के अभाव में निष्क्रिय रहे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी-2011 परीक्षा मानो मजाक बन गई है। इसमें मिली गड़बड़ियों ने चयन बोर्ड में अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही को उजागर कर दिया है। समाजशास्त्र में चार विषयों से सवाल पूछे जाते हैं जिनमें से कोई दो विषय छात्रों को हल करने होते हैं।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news