Breaking Posts

Top Post Ad

जून 2016 का वेतन ईद से पहले : विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए से मिले शिक्षक

रामपुर : वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। शिक्षकों ने शीघ्र ही प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्याकों और सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची जार करने की मांग की है।

शिक्षकों का कहना है कि जिले में शिक्षकों के तमाम पद रिक्त हैं, जिन्हें पदोन्नति के जरिए भरा जाए। शिक्षकों को चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान भी नहीं दिया जा रहा है। एरियर पर मनमाने तरीके से आयकर कटौती की जा रही है। उन्होंने 17140 रुपये न्यूनतम वेतन को लेकर शीघ्र ही सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों की ज्येष्ठता सूची जारी करने, जून 2016 का वेतन ईद से पहले जारी करने, बीएलओ में ड्यूटी न करने के इच्छुक शिक्षकों पर दबाव न बनाने और सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र ही एरियर का भुगतान कराने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, अब्दुल अलीम खां, शैलेन्द्र सक्सेना, जफर बेग, ज्ञानेन्द्र पांडेय, आनंद प्रकाश गुप्ता, मुकेश कुमार, मोहम्मद खालिद खां, अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook