Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनशनकारी शिक्षक के खिलाफ बीएसए ने दी तहरीर

हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर सेवानिवृत शिक्षक भगवती प्रसाद गौतम का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। कई शिक्षक नेताओं ने पहुंचकर उनका हाल-चाल लिया और समस्याओं के समाधान कराने के प्रयास किए। उधर बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन ने कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
बता दें कि सेवानिवृत्ति के बाद भी विभाग ने शिक्षक की पेंशन स्वीकृति नहीं की है और न हीं इसका भुगतान किया गया है। इसको लेकर वह बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं। उधर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के पेंशन पटल सहायक विपिन कुमार भारद्वाज ने बीएसए को एक पत्र भेजा है। जिसमें शिक्षक की पेंशन संबंधी पत्रावली के बारे में जानकारी दी गई है। पटल सहायक ने बीएसए को अवगत कराया कि प्रधान अध्यापक प्राथमिक  विद्यालय गढ़ी जैनी भगवती प्रसाद गौतम की पत्रावली खंड शिक्षा अधिकारी हाथरस के कार्यालय से 25 मई 2016 को उपलब्ध कराई गई है। पत्रावली जांचो के बाद पेंशन स्वीकृति के लिए अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आगरा मंडल आगरा को 4 जून को प्रेषित कर दी गई है। क्षमतानुसार प्रार्थी द्वारा अन्य वित्तीय कार्यों के साथ-साथ प्रकरण का यथा शीघ्र निस्तारण का भरसक प्रयास किया गया है। जिसका पूर्ण निराकरण वित्त एवं लेखाधिकारी की उपस्थिति के बाद ही संभव है। 
इसको देखते हुए बीएसए ने शिक्षक का धरना अनावश्यक बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इसमें शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates