पत्राचार बीटीसी शिक्षक करेंगे आंदोलन

देवरिया : सेवारत पत्राचार बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक रविवार को प्रदेश महासचिव प्रभुदयाल ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समायोजन नहीं होने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि 20 जून तक शासन स्तर से इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होता तो आमरण अनशन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री ¨सह ने कहा कि समायोजन पर शासन द्वारा अंतिम निर्णय होने तक संगठन धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन करने को बाध्य है, जिससे संबंधित ज्ञापन शासन-प्रशासन को प्रेषित किया जा रहा है। यदि 20 जून तक इस पर फैसला नहीं हो जाता जो देवरिया व कुशीनगर समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से समस्त प्रमाण पत्र धारक शिक्षक लखनऊ में आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से योगेंद्र तिवारी, तुलसी यादव, उमाशंकर पांडेय, राजेश विश्वकर्मा, रामसेवक वर्मा, अवनीश पांडेय, रामदुलारे प्रसाद, नथुनी यादव, कल्पनाथ, सूर्यभान ¨सह, विश्वनाथ चौहान, सुरेश यादव, संजय यादव, प्रभाकर तिवारी, कन्हैयालाल तथा विलय कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines