BTC 2015-16 की काउन्सलिंग में मांगे जाने वाले दस्तावेजों का विवरण

BTC 2015-16 के सभी सहभागियो के लिये आवश्यक सूचना : दोस्तों BTC 2015-16 की काउंसिलिंग सम्भवतः 8-9 Aug. से प्रस्तावित है। अतः आप सब अपने-अपने डाकूमेन्ट काउंसिलिंग हेतु तैयार कर ले।

काउंसिलिंग हेतु मुख्य डाकूमेन्ट इस प्रकार है--------

1⃣-🗒रजिस्ट्रेशन का प्रिंट।
2⃣-🗒ई-चालान का प्रिंट।
3⃣-🗒Online आवेदन का प्रिंट  (संशोधन हुआ हो तो संशोधित प्रिंट भी)
4⃣-🗒हाईस्कूल का अंक पत्र।
5⃣-🗒इण्टरमीडिएट का अंक पत्र।
6⃣-🗒ग्रेजुएशन के तीनों साल के अंक पत्र।
7⃣-🗒निवास प्रमाण पत्र।
8⃣-🗒आय प्रमाण पत्र।
9⃣-🗒जाति प्रमाण पत्र(आरक्षण कैटेगरी के लिये)।
1⃣0⃣-🗒कोई एक पहचान पत्र।
1⃣1⃣-🗒कम से कम 2 फोटो।
1⃣2⃣-🗒नोटरी(कहीं कहीं पर मान्य)।
1⃣3⃣-🗒प्रोविजनल या डिग्री( दोनो मे से कोई एक) चाहिए

                🎙अतः सभी दोस्तों से अनुरोध है कि इन सारे डाकूमेन्ट की 2-2 फोटो कापी कराके 2 फाइल मे नत्थी कर के अपने पास रख ले।🙏
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines