ललितपुर। राजकीय बालिका इंटर कालेज ललितपुर के जल्द ही दिन बहुरने वाले हैं। कालेज में न केवल भौतिक परिवेश तैयार करने के लिए हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा बल्कि स्मार्ट क्लास भी संचालित की जाएगी। शासन ने क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना में 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मुहैया कराने के उद्देश्य से क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना लागू की गई है। जिसके तहत कालेज में पर्यावरण संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए फलदार/छायादार एवं आकर्षक फूल वाले पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके अलावा पांच केवीए का सोलर पावर सिस्टम, एलईडी बल्ब, आधुनिक पंखे, विद्यालय भवन की रंगाई पुताई, फर्नीचर/ प्रयोगशाला उपकरण, स्वच्छ पेयजल के लिए सबमर्सिबल पंप, ओवरहेड टैंक, आरओ, वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर, शौचालयों को क्रियाशील बनाना, विज्ञान प्रयोगशाला, पर्याप्त लैब उपकरण, स्मार्ट क्लासेज, खेल मैदान का विकास, खेलकूद उपकरण, पुस्तकालयों में आवश्यकतानुसार पुस्तकें व लघु मरम्मत कराई जाएगी।
अब विद्यालय में एक पीरियड श्रमदान का रखा जाएगा, जिससे कि विद्यार्थियों की भागीदारी बनी रह सके। शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से अनुश्रवण करने के लिए कहा है।
इन मदों में स्वीकृत हुई राशि
फर्नीचर मद में दस लाख रुपये, अनुरक्षण मद में बीस लाख रुपये, अन्य व्यय में बीस लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। योजना के क्रियान्वयन की तिथि 31 अक्तूबर तय की गई है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
राजकीय बालिका इंटर कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मुहैया कराने के उद्देश्य से क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना लागू की गई है। जिसके तहत कालेज में पर्यावरण संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए फलदार/छायादार एवं आकर्षक फूल वाले पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके अलावा पांच केवीए का सोलर पावर सिस्टम, एलईडी बल्ब, आधुनिक पंखे, विद्यालय भवन की रंगाई पुताई, फर्नीचर/ प्रयोगशाला उपकरण, स्वच्छ पेयजल के लिए सबमर्सिबल पंप, ओवरहेड टैंक, आरओ, वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर, शौचालयों को क्रियाशील बनाना, विज्ञान प्रयोगशाला, पर्याप्त लैब उपकरण, स्मार्ट क्लासेज, खेल मैदान का विकास, खेलकूद उपकरण, पुस्तकालयों में आवश्यकतानुसार पुस्तकें व लघु मरम्मत कराई जाएगी।
- सरकारी नौकरी: शिक्षकों के 11278 पदों पर बंपर वैकेंसी, 30 सितम्बर लास्ट डेट
- समायोजन और स्थानांतरण का खुला रास्ता , जिलाधिकारी लगाएंगे अंतिम मुहर
- मानदेय से वंचित रहेंगे 200 स्कूलों के शिक्षक
- 12091 को अभी तक नियुक्ति नही मिली जिसका खामियाजा इन्हें 5 अक्टूबर को भुगतना पड़ सकता है
- 6 से परीक्षा पास करनी जरुरी
- अत्यंत आवश्यक बात : जो बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता व भ्रष्टाचार से जुड़ी है : Ganesh Dixit
- जल्द ही 5 October 2016 को होने वाली सुनवाई हेतु काम चालू होगा : हिमांशु राणा
- शिक्षामित्रों के हाईकोर्ट के फैसले का अँधेरा अब छंटने वाला है!
अब विद्यालय में एक पीरियड श्रमदान का रखा जाएगा, जिससे कि विद्यार्थियों की भागीदारी बनी रह सके। शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से अनुश्रवण करने के लिए कहा है।
इन मदों में स्वीकृत हुई राशि
फर्नीचर मद में दस लाख रुपये, अनुरक्षण मद में बीस लाख रुपये, अन्य व्यय में बीस लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। योजना के क्रियान्वयन की तिथि 31 अक्तूबर तय की गई है।
- वोट लेने की जुगत में पलटुआ समाजवाद का नया पैतरा , वाह रे समाजवाद
- CM व मुलायम सिंह जी से वार्ता के समय के लिए प्रयासरत , 25 सितम्बर धरने पर सहमति : अरशद अली
- कल लखनऊ में संपन्न हुई मीटिंग , प्रत्येक सुनवाई के लिए टॉप 3 वकील हायर किये जायेंगे : विवेक द्विवेदी
- 5 अक्टूबर को एक बड़ा वकील करने कि तैयारी , 5 अक्टूबर को अंतिम फैसला आने कि पूर्ण सम्भावना : गणेश दीक्षित
- UPTET 2016 : यूपीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर से
- टीईटी 2011 सर्टिफिकेट साढ़े नौ लाख अभ्यर्थी बनाएंगे दावेदारी का रिकॉर्ड
- बिना ट्रेनिंग बच्चों को पढ़ा रहे हैं डॉक्टर-इंजीनियर: 29 हजार शिक्षक भर्ती का मामला, जबकि भर्ती के आदेश में 21 दिन के आधाभूत प्रशिक्षण का प्रावधान
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments