जल्द ही स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे छात्र, इन मदों में स्वीकृत हुई राशि

ललितपुर।  राजकीय बालिका इंटर कालेज ललितपुर के जल्द ही दिन बहुरने वाले हैं। कालेज में न केवल भौतिक परिवेश तैयार करने के लिए हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा बल्कि स्मार्ट क्लास भी संचालित की जाएगी। शासन ने क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना में 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर  दी है।

राजकीय बालिका इंटर  कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मुहैया कराने के  उद्देश्य से क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना लागू की गई है। जिसके तहत  कालेज में पर्यावरण संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए फलदार/छायादार एवं आकर्षक  फूल वाले पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके अलावा पांच केवीए का सोलर पावर  सिस्टम, एलईडी बल्ब, आधुनिक पंखे, विद्यालय भवन की रंगाई पुताई, फर्नीचर/  प्रयोगशाला उपकरण, स्वच्छ पेयजल के लिए सबमर्सिबल पंप, ओवरहेड टैंक, आरओ,  वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर, शौचालयों को क्रियाशील बनाना, विज्ञान  प्रयोगशाला, पर्याप्त लैब उपकरण, स्मार्ट क्लासेज, खेल मैदान का विकास,  खेलकूद उपकरण, पुस्तकालयों में आवश्यकतानुसार पुस्तकें व लघु मरम्मत कराई  जाएगी।
 विद्यालय में फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, सोलर पावर सिस्टम, एलईडी बल्ब  व आधुनिक पंखों की व्यवस्था के लिए राज्य स्तर से टेंडर आमंत्रित कर  न्यूनतम दर पर चयनित फर्म से अनुबंध होने के उपरांत दरें जनपद को उपलब्ध कराई  जाएंगी। जिसके पश्चात अनुबंधित फर्म से सामग्री क्रय, सत्यापन एवं भुगतान  आदि की कार्रवाई जनपद स्तर से की जाएगी। शेष अन्य कार्यों की व्यवस्था डीएम  की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जाएगी। स्वीकृत धनराशि के उपभोग का  प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त किया जाएगा।
अब विद्यालय में एक पीरियड श्रमदान का रखा जाएगा, जिससे कि विद्यार्थियों की भागीदारी बनी रह सके। शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से अनुश्रवण करने के लिए कहा है।

इन मदों में स्वीकृत हुई राशि
फर्नीचर  मद में दस लाख रुपये, अनुरक्षण मद में बीस लाख रुपये, अन्य व्यय में बीस  लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। योजना के क्रियान्वयन की तिथि 31 अक्तूबर तय की गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines