शिक्षामित्रों के हाईकोर्ट के फैसले का अँधेरा अब छंटने वाला है!

विगत 12 सितम्बर को काला दिन था। जो हमारे साथियों की ज़िंदगी को निगल गया। मिशन सुप्रीम कोर्ट समूह के केसी रबी बहार, केसी सोनकर, माधव गंगवार और सभी साथी अपने उन साथियों को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हैं जो फैसले से आहत हो कर ये दुनिया छोड़ कर हम से विदा हो गए।
हाई कोर्ट की भूलों से सबक लेते हुए हम सुप्रीम कोर्ट में इस कलंक को मिटाने के लिए कटिबद्ध हैं।
अब चाहे ट्रेनिंग का मुद्दा हो, आरटीई एक्ट और एनसीटीई के नियमों में शिक्षामित्र समायोजन का आधार सिद्ध करना हो। हमने हर पहलू पर विस्तृत तैयारी की है। अपने ही समाज के विभीषणों के लिए भी तैयारी की जा रही है। हम सिर्फ उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास करते हैं कि हाई कोर्ट के फैसले से जो अँधेरा हमारे जीवन में आया है वो सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले से उजाले में बदल जायेगा। ये उजाला ही हमारी तरफ से अपने दिवंगत साथियों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगा। हम अपने और उन सब साथियों के परिवार को एक सुरक्षित भविष्य दे सकें यही हमारा एक मात्र लक्ष्य है। इसे हम पा कर रहेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines