गोरखपुर: जुबान पर विकास, नजर में चुनाव। संकेतों में ही विपक्ष पर करारे हमले।
साथ ही सूबे में बदलाव के आग्रह सहित लोगों को दुलार भरी झिड़की।
आप तो धनवान लोग हैं। कितनी अच्छी मिट्टी है। कितना पानी है। फिर भी आप गरीब हैं। इसके लिए दोषी कोई और नहीं खुद आप हैं। आपने विकास की जगह हरदम जाति-पाति की राजनीति को तवज्जो दिया। अगले चुनाव में विकास के साथ जुड़िए, यकीन दिलाता हूं कि इस क्षेत्र की और यहां के लोगों का कायाकल्प हो जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने के बावजूद शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो यह गति और तेज होगी।
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए गडकरी ने कहा, यहां के हालात बहुत विचित्र हैं। स्कूल हैं तो शिक्षक नहीं, शिक्षक हैं तो स्कूल नहीं। दोनों हैं तो बच्चे नहीं। इसी तरह चिकित्साल हैं तो डाक्टर नहीं। डाक्टर हैं तो मरीज नहीं। दरअसल जहां घोड़ों को घास और गधों को च्यवनप्राश मिलेगा वहां की स्थिति की खुद कल्पना की जा सकती है।
-----------
मेरे पास अक्षय पात्र है
जो मांगेंगे मिलेगा
योगी की मांगों का जिक्र करते हुए कहा, मेरे पास द्रौपदी का अक्षय पात्र है। खाली होने वाला नहीं। जो मांगेंगे मिलेगा। गडकरी ने क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर योगी की सक्रियता को सराहा। कहा, आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि आपको ऐसा सांसद मिला।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षामित्रों को बल पूर्वक लक्ष्मण मेला से खदेड़ा , रास्ता जाम कर मांगा समायोजन का हक
- 72825 भर्ती में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए घेरा सचिव कार्यालय
- हजारों याची आहत, बीएड-टीईटी पास याची को दें नियुक्ति, किया मुख्यमंत्री को फैक्स
- प्रदेश में भर्ती होंगे 32,000 खेल शिक्षक
- ETV News : अवशेष शिक्षामित्रों के मानदेय से जुड़ी बड़ी खबर
- गलती हो गई जनता से, अब न होगी फिर से अखिलेश , ये कैसा है उत्तम प्रदेश
- शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने पर यूपी सरकार कर रही विचार
आप तो धनवान लोग हैं। कितनी अच्छी मिट्टी है। कितना पानी है। फिर भी आप गरीब हैं। इसके लिए दोषी कोई और नहीं खुद आप हैं। आपने विकास की जगह हरदम जाति-पाति की राजनीति को तवज्जो दिया। अगले चुनाव में विकास के साथ जुड़िए, यकीन दिलाता हूं कि इस क्षेत्र की और यहां के लोगों का कायाकल्प हो जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने के बावजूद शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो यह गति और तेज होगी।
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए गडकरी ने कहा, यहां के हालात बहुत विचित्र हैं। स्कूल हैं तो शिक्षक नहीं, शिक्षक हैं तो स्कूल नहीं। दोनों हैं तो बच्चे नहीं। इसी तरह चिकित्साल हैं तो डाक्टर नहीं। डाक्टर हैं तो मरीज नहीं। दरअसल जहां घोड़ों को घास और गधों को च्यवनप्राश मिलेगा वहां की स्थिति की खुद कल्पना की जा सकती है।
-----------
मेरे पास अक्षय पात्र है
जो मांगेंगे मिलेगा
योगी की मांगों का जिक्र करते हुए कहा, मेरे पास द्रौपदी का अक्षय पात्र है। खाली होने वाला नहीं। जो मांगेंगे मिलेगा। गडकरी ने क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर योगी की सक्रियता को सराहा। कहा, आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि आपको ऐसा सांसद मिला।
- कैबिनेट मीटिंग में शिक्षकों के भर्ती प्रस्ताव पर लगाई गई मुहर,100 छात्र संख्या से कम जूनियर हाईस्कूलों में रखें जाएंगे शिक्षक
- चुनावी साल में युवाओं को साधने की तैयारी, आएगी ये नई नीति
- प्राथमिक शिक्षकों के पांच लाख पद खाली होने को लेकर राज्यों को पत्र लिखेगा केन्द्र : मानव संसाधन विकास मंत्री
- 20 सितंबर से प्रस्तावित महाहड़ताल के लिए लखनऊ में दौरा, आगरा-अलीगढ़ में सभाएं : कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा
- बीपीएड डिग्रीधारकों और वित्तविहीन शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments