TGT RESULT: टीजीटी शारीरिक शिक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, 171 पदों के लिए 680 अभ्यर्थी सफल, इंटरव्यू की तारीख तय नहीं

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अब स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2013 के साक्षात्कार की ओर बढ़ रहा है। चयन बोर्ड ने सोमवार को शारीरिक शिक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इसमें सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। हालांकि अभी इंटरव्यू की तारीख तय नहीं है।
सूबे के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के रिक्त पदों पर प्रवक्ता 2013 की तैनाती तेजी से हो रही है। सभी पदों पर तैनाती लगभग पूरी होने वाली है। अब स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 के साक्षात्कार की तैयारी है। इसीलिए अब लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होना तेजी से शुरू होगा। सोमवार को शारीरिक शिक्षा के 171 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सचिव रूबी सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में 680 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब यह साक्षात्कार में शामिल होंगे। ऐसे अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक चयन बोर्ड की वेबसाइट एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा हैं। अभी इंटरव्यू की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इस माह के अंत तक टीजीटी इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी होने की पूरी उम्मीद है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines