Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक दिवस पर भड़के अखिलेश के मंत्री, सम्मान के साथ दी नसीहत

ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ शिक्षक दिवस पर सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मान के साथ-साथ नसीहत भी दी गई। मंत्रियों व अफसरों ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई।
बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कहा कि गरीब लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में बड़ी उम्मीदों से भेजते हैं। यदि आपने विश्वासघात किया तो ये कभी माफ नहीं करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल ने कहा कि बच्चों के भविष्य की डोर आपके हाथ में है, चाहे तो आप उन्हें बना दो या मटियामेट कर दो। इस मौके पर बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के 26 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

गन्ना संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कहा, आज यहां मौका तो नहीं है कि शिक्षकों को खरी-खोटी सुनाई जाए। आप अच्छे शिक्षक हो इसलिए आपको सम्मान मिल रहा है। लेकिन शिक्षकों को यह सोचना चाहिए कि जितनी सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं उसी के अनुरूप यदि काम करें तो प्रदेश नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा।

शिक्षकों से समाज को बहुत उम्मीदें हैं। कहा कि पहले गुणवत्तायुक्त शिक्षा के मसले पर शिक्षकों की कमी का बहाना बनाया जाता था लेकिन अब सरकार ने 2.62 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की है। शीघ्र ही और शिक्षक नियुक्त हो जाएंगे। इसलिए अब शिक्षकों को भी पढ़ाना होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates