Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र संगठन 12 सितम्बर से पहले की स्थिति में, जो होगी घातक सिद्ध: uppsms

सभी सम्मानित समायोजित साथियों को नमस्कार
साथियों आज हम देखते हैं कि अपने भविष्य को लेकर हम बहुत चिन्तित हैं परंतु केवल फेसबुक और व्हाटस्- अप पर । सहयोग करने के नाम पर फिर 12 सितम्बर से पहले की स्थिति मे ही आ गये है जो कि हमारे लिए
घातक सिद्ध हो सकती हैं ।
हाँ ये भी सत्य हैं कि शिक्षामित्रो के सामने कई संगठन और टीमें अपने विधिक ज्ञान के आधार पर शिक्षामित्रो को कन्फ्यूज कर दिया कि सहयोग किसे करे और किसे न करें तो साथियों आप अपने 15-16 बर्षो के महत्वपूर्ण संघर्षों को याद कीजिए कि किस संगठन के प्रयास और संघर्ष के परिणाम स्वरूप आप आज समाज मे अपना स्थान बना पाये हैं और शायद 90% साथियो की अन्तर आत्मा का उत्तर uppsms ही होगा तो सहयोग करने का रास्ता भी आपको स्वयं ही नजर आ जाएगा।
मा0 सुप्रीम कोर्ट मे होने वाली प्रत्येक सुनवाई हमारे लिए अन्तिम और निर्णायक हो सकती हैं और फेसबुक और व्हाटस्-अप ज्ञानियो के ज्ञान के उपर छोड़ा नही जा सकता ।प्रत्येक सुनवाई पर मजबूती के साथ वरिष्ठतम वकीलों के पैनल के साथ कोर्ट मे खड़ा होना पड़ेगा जिसके लिए संगठन का आर्थिक रूप से मजबूत होना बहुत आवश्यक हैं और ये जिम्मेदारी समायोजित साथियों की हैं कि संगठन को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करते रहे।
एक विनम्र निवेदन अपने उन बहादुर साथियों से भी हैं जो अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को त्याग कर और अपने परिवार को छोड़कर दिन-रात संगठन की सेवा मे लगे रहते हैं और संगठन का सबसे कठिन कार्य सहयोग राशि को एकत्र करने का काम करते हैं , आप जब सहयोग एकत्र करने जाए तो अपनी सहयोग राशि की भी रसीद बनबाए ताकि सामने बाला आप पर उँगली न उठा सके क्योंकि अधिकतर लोगों की सोच यही होती है कि पदाधिकारी अपनी रसीद नही कटवाते और इसलिए वो सहयोग करने मे बहानेबाजी बनाते हैं ।
अंत मे सिर्फ यही कहना कि कल की सुनवाई के लिए केवल आज का ही दिन अवशेष हैं यदि आप अपने भविष्य को लेकर जरा भी चिन्तित हैं तो सहयोग भी आज ही करो अपने उन वीर बहादुर साथियों को जो आपके भविष्य की लडायी लड़ने के दिल्ली पहुँच चुके हैं ।
इसी के साथ..................
आपका
सुचित मलिक
पश्चिम प्रभारी
uppsms
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates