Breaking Posts

Top Post Ad

युवाओं को अभी नहीं मिली राहत, एक ओर प्रशिक्षु और दूसरी ओर बीटीसी बेरोजगार कर रहे भर्ती की मांग

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भर्तियों का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिक्षा
निदेशालय का अजब नजारा है। एक तरफ मौलिक नियुक्ति पाने के लिए प्रशिक्षु शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं, वहीं बीटीसी 2013 के अभ्यर्थी नई भर्तियां करने के लिए बेमियादी धरने पर जमे हैं।
दोनों का कोई रास्ता नहीं निकला है और युवा बेहद परेशान हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 839 प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी कराने पर अड़ गए हैं। शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को भी धरना जारी रहा। अफसर आंदोलन खत्म करने का निर्देश जरूर दे रहे हैं, लेकिन उनके पास समस्या का अभी कोई इलाज नहीं है। शिक्षकों का कहना है कि मनमाने तरीके से उन्हें मौलिक नियुक्ति से रोका गया है जब तक आदेश जारी नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। यहां अशोक द्विवेदी, आलोक श्रीवास्तव, अरविंद आदि थे। उधर, परिषदीय स्कूलों में 30 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर निदेशालय में बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थी धरने पर डटे रहे, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं हुआ है और न ही अधिकारियों ने युवाओं को बुलाकर कोई वार्ता की है। युवाओं का कहना है कि जब तक शिक्षा निदेशालय से शासन को भर्ती का प्रस्ताव नहीं भेजा जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook