Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों से न लिया जाए गैर शैक्षणिक कार्य : सुरेश, चुनाव ड्यूटी में लगाने का विरोध कर रहे शिक्षक विधायक

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव करीब है। इसकी तैयारी जोर पकड़ती नजर आ रही है। निर्वाचन कायरे में
अधिकतर काम शिक्षकों से कराया जाता है, लेकिन अब शिक्षक यह मांग करने लगे हैं कि उनकी ड्यूटी चुनाव में न लगाई जाए।
शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेने की मांग की है।
पत्र में शिक्षक विधायक ने कहा कि शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्य में लगने से विद्यालयों में पढ़ाई बाधित होती है, जिसका विपरीत प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) का निर्देश है कि शिक्षकों से कोई गैर शैक्षिक काम न लिए जाएं, जिसे नहीं माना जाता। आगे ऐसी स्थिति न आए उसको लेकर पर्याप्त प्रबंध किया जाए।
वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘शर्मा गुट’ के प्रांतीय सदस्य डॉ. शैलेश पांडेय ने कहा कि सरकार एक ओर बेहतर पढ़ाई की बात करती है, दूसरी ओर शिक्षकों को विद्यालय में रुकने नहीं देती। कभी उन्हें चुनाव कार्य में लगाया जाता है, कभी जनगणना सहित अनेक गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाते हैं। ऐसी स्थिति में शिक्षक बेहतर पढ़ाई कैसे कराएं? कहा कि सरकार को अपनी कथनी व करनी के फर्क को खत्म करना चाहिए, तभी स्थिति में सुधार होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग को ठोस कदम उठाना चाहिए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates