latest updates

latest updates

टेट 2011 की validity के बारे मैं.... ज़रूर पढ़ें....

दोस्तों... आज हमारे टेट की validity खत्म होकर भी खत्म नही हुई l बात आईने की तरह साफ़ है l
ज़रा सोचो...अगर हमारे tet की validity खत्म हो जायेगी तो sc से हमारा दावा ही. खत्म हो जाएगा जबकि...
पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त l

आप सभी जानते हैं कि अपना case अभी भी sc में चल रहा है और जज साहब को इस बारे में पता भी है है और last सुनवाई पर उन्हें आगाह भी कर दिया गया है l में समझता हूँ कि दुनिया का कोई भी जज इतना कम अक़्ल नही के सब कुछ जान कर भी अन्जान बन कर इस case का फ़ैसला आँख बंद करके दे दे l
sc का इतिहास रहा है कि आज तक उसने जन कल्याण कारी फ़ैसले दिए हैं इसका मतलब यह नही है के वो sm को हटाकर जन कल्याण कारी फ़ैसला होगा या न होगा मगर बात जब हक़ की आती है तो sm हमारे सामने कहीं नही टिकते l
दूसरी बात.. अगर sc को हमारे tet की validity का खयाल न होता तो कब का ये case खत्म हो चुका होता मगर आज भी चल रहा है l अब सवाल यह पैदा होता है के इतने दिन का लम्बा इंतज़ार क्यू?
इसमें सारा कसूर सरकार के अधिकारियों का रहा वो नही चाहते थे के मायावती के दौर के tetians को अपने खजाने से वेतन दिया जाये यानी जितना खींच सकता हो खींच लिया जाये l अब जबकि पानी सर से ऊपर हो चला है तो सरकार को sc के डंडे से ही सही अब job तो देनी ही पड़ेगी l यही वजह है के उसने समय से पहले ही sm के हटने की दशा में उनका मानदेय बढ़ाने के प्रयास आरंभ कर दिए हैं l
अतः में सभी tetians से कहना चाहूँगा के अपनी tet validity की ज़रा भी चिंता न करें और आने वाली सुनवाई में एक बड़ी खुशी मिलने के लिये तेयार रहें. l
आपका अचय्नित दोस्त... अक़ील
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates