स्कूलों में शिक्षक नहीं, इन्हें तैनाती का है इंतजार

ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद के कामों में लेटलतीफी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार की लेटलतीफी से नौनिहालों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। जिले से सैकड़ों शिक्षकों के दूसरे जिलों में स्थानांतरण के बाद स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित है।
वहीं दूसरी ओर दूसरे जिलों से आए शिक्षकों को बार- बार बीएसए ऑफिस का चक्कर लगाने के बाद भी तैनाती नहीं दी जा रही है। ऐसे लगभग 250 शिक्षकों को अभी तक तैनाती का इंतजार है। तैनाती के लिए वे प्रतिदिन बीएसए ऑफिस पहुंच रहे हैं और शाम को निराश होकर लौट जा रहे हैं.
कोई बोलने को तैयार नहीं

तैनाती को लेकर शिक्षक लगातार बीएसए आफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है। अंतर जनपदीय स्थानांतरण में जिले से बाहर जाने वाले शिक्षकों के पद खाली होने के बावजूद इन्हें तैनाती क्यों नहीं मिल रही इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। वह भी तब जब इनकी तैनाती नहीं होने से संबंधित स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines