तैनाती के तीन महीने बाद भी नहीं मिली पगार

 बदायूं : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत जिले में आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन जारी नहीं किया गया है। आर्थिक तौर पर परेशानी उठानी पड़ रही है।
जिसके चलते शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीएसए से मुलाकात स्थानांतरित होकर आए शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा अन्य भर्तियों के नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सत्यापन कार्य पूरा कराकर वेतन जारी करने की मांग की। जल्द से जल्द मांगें पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
स्थानांतरण प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षक-शिक्षिकाओं के तैनाती को तकरीबन तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं। इससे पहले 25 अक्टूबर को मुलाकात कर मांग करने पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को वेतन संबंधी कार्यवाही जल्द पूरी करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी उनकी पत्रावली बीएसए कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गईं और जो प्राप्त हो भी गई हैं तो उन्हें लेखा विभाग को मुहैया नहीं कराया गया है। अंतिम वेतन प्रमाण पत्र सत्यापन को नहीं जा पा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 हजार व 16 हजार 448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी वेतन जारी न होने की वजह से परेशानी हो रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मयंक गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश कुमार, जिला संयोजक राजीव कुमार, जिला मंत्री आमिर फारुक आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines