Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

9443 एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों पर होगी भर्ती: शिक्षा निदेशालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव

प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों में एलटी ग्रेड (स्नातक) शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। इस समय खाली चल रहे 9443 पदों पर नियुक्तियां होंगी। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। अब निर्देश जारी होते ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अफसरों ने इस संबंध में बैठक करके भर्ती तैयारियों पर चर्चा भी कर ली है। अब किसी भी दिन शासनादेश जारी हो सकता है। 1राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले महीने ही शासन ने नियमावली में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक राजकीय कॉलेजों में अब स्नातक शिक्षकों की नियुक्ति मंडल स्तर की बजाए राज्य स्तर पर होगी। इसके लिए शासन ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अगुआई में कमेटी भी बना दी है। यह आदेश जारी होने के बाद से भर्ती को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अफसरों ने दिसंबर में भर्ती शुरू कराने के संकेत दिए थे। उसी दिशा में बढ़ते हुए अपर शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों से अधियाचन मांगा और रिक्त पदों का ब्योरा उपलब्ध हो जाने पर प्रस्ताव भेज दिया गया है। 1अपर निदेशक रमेश ने बताया कि प्रदेश में 9443 एलटी ग्रेड शिक्षक के पद खाली हैं। इनको भरे जाने के लिए शासन से अनुरोध किया है। भेजे प्रस्ताव पर मुहर लगते ही भर्ती शुरू कराई जाएगी। इस भर्ती की तैयारियों को लेकर बैठक हुई उसमें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सारा काम जल्द पूरा करने को कहा गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates