Breaking Posts

Top Post Ad

सुनवाई का सार : UPTET 72825 और शिक्षामित्र केस की आज हुई सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई का सार

आज सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रो को stey लगातार करते हुए नयी डेट 22 फरवरी 2017 लगा दी है। अब सुनवाई 22 फरवरी को होगी। 23 नवम्बर को अब सुनवाई नहीं होगी ।

धन्यवाद।।
माननीय द्वय जज महोदय ने कोर्ट रूम में भारी भीड़ को देखते हुए अगली तारीख 22 फरवरी निर्धारित कर दी और यह कहा गया कि गलती से दोनों मैटर एक में ही टैग हैं फिर भी फरवरी में दोनों की तारीख एक ही है।मुद्दा समझ से परे है तारीख बढ़ती जा रही है लोग सुस्त होते जा रहे हैं कही ऐसा न हो कि कभी सुनवाई हो और बहस के लिए सीनियर ही न हों और AOR से बहस करवाना पड़े।

मित्रो आज जैसे ही बेन्च बैठी बैसे ही माननीय दीपक मिश्रा जी ने कहा कि डेट गलत लग गई है। सारे केस एक साथ टैग हो गए है। जिस पर सुनवाई एक साथ करना सम्भव नही है। इसलिए शिक्षामित्र समायोजन प्रकरण पर सुनबाई के लिये 22 फरबरी की डेट दी जाती है। अब 23 नबम्बर को भी कोई सुनवाई नहीं होगी। समायोजित शिक्षामित्रो के लिये यह सही है। लेकिन असमायोजित साथियों के लिये चिंता का विषय है। अब सभी लोगो को मिलकर उनके मानदेय वृद्धि के प्रयास करने होगे। धन्यवाद

शिक्षामित्र समायोजन केस की सुनवाई अब 22 फरवरी को।।*
जैसाकि हमने कल भी बताया था कि
*कल होने वाली सुनवाई 72825 भर्ती का क्लोज़र है।*
*साथ ही टेट 2011 की वैधता समाप्ति की घोषणा है।*
यहाँ शिक्षामित्र समायोजन केस पर नयी डेट मिलना पूर्ण संभावित है।
*मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंसाल्विस, फ़िदेल सेबेस्टियन और ज्योति मेंदीरत्ता कोर्ट रूम में किसी भी बहस का सामना करने के लिए पूर्ण तैयारी से मौजूद रहेंगे।* _पिछले 9 माह में मिशन के अधिवक्ताओ को समायोजन केस पूरी तरह ब्रीफ कराया जा चूका है।_
*वही हुआ शिक्षा मित्र, बीएड टेट सहित सभी मामलो की सुनवाई 22 फरवरी 2017को होगी।*
*23 Nov. को होने बाली शिक्षा मित्रों के केस की सुनवाई भी अब 22 फरवरी 2017 को होगी।*
दूसरी तरफ:-
​मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप के वर्किंग ग्रुप मेंबर्स रबी बहार, केसी सोनकर, माधव गंगवार और साथी शिक्षामित्रों को पूर्व नियुक्त शिक्षक के रूप में सिद्ध करने के उद्देश्य से मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप द्वारा दो नयी याचिकाएं जो प्रशिक्षण, शिक्षक के रूप में स्थापित करवाने और समायोजन केस को मिशन की याचिका की सुनवाई पूर्ण हुए बिना निर्णीत न करने हेतु फाइल की जा रही हैं।​ जो 30 नवम्बर 2016 तक कोर्ट की प्रक्रिया में आ जाएंगी। ​किसी भी नयी या पुरानी याचिका से तनाव में आने की आवश्यकता नहीं है।​
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook