UPTET: नियुक्ति मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी, टीइटी संघर्ष मोर्चा

टीइटी संघर्ष मोर्चा की जनपद स्तरीय बैठक सोमवार को स्थानीय रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई, जिसमें नियुक्ति मिलने तक संघर्ष जारी रखने के संकल्प दोहराया गया। मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य धर्मेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में टीइटी मोर्चा की सुनवाई 17 नवंबर को निर्धारित है, जिसमें टीइटी की वैधता सहित याचियों को राहत पर सुनवाई होनी है।
उन्होंने संघर्ष मोर्चा के सदस्यों एवं याचियों से आर्थिक सहयोग की अपील की ताकि न्याय की लड़ाई में विजयश्री हासिल किया जा सके। राघवेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने टीइटी मोर्चा के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार करती चली आ रही है, ¨कतु हमें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि हमें न्याय अवश्य मिलेगा। बैठक को रामविचार यादव, विद्यानंद चौहान, संजय ¨सह, प्रदीप ¨सह, मुकेश उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव, अनिश चौरसिया, मंजूल उपाध्याय आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता धर्मेंद्र प्रताप ¨सह व संचालन राहुल कुमार ने किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines