Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीसीटीवी कैमरे के साए में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग में विजिलेंस का खौफ

आगरा: शिक्षा विभाग में इन दिनों विजिलेंस का खौफ है। इस खौफ के कारण अधिकारी और कर्मचारी सीसीटीवी की जद में रह रहे हैं। किसी भी अपरिचित के आने पर अधिकारी सतर्क हो जाते हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं। पूर्व में एक लेखाधिकारी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस रंगे हाथ पकड़ भी चुकी है। इसके बाद कई अधिकारियों पर इन आरोपों में विजिलेंस की जांच भी चल रही है। ऐसे में नए अधिकारी विजिलेंस के खौफ की जद में हैं। इस खौफ का कई लोग फायदा भी उठा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ लोग अपने अनुचित काम कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं, अगर वे काम करने से मना करते हैं तो उन्हें विजिलेंस से पकड़वाने की धमकी तक दी जाती है। इस धमकी के चलते बेसिक शिक्षा विभाग, लेखा कार्यालय और एडी बेसिक कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इन कैमरों से कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति पर अधिकारियों की नजर रहती है, जिससे गड़बड़ी होने पर वे सचेत हो सकें।
कई जगह स्टोर कर रहे रिकॉर्डिग
एक अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को गायब कर दिया जाता है, जिससे वास्तविक स्थिति पता नहीं चल पाती। इसलिए अब सीसीटीवी की रिकॉर्डिग को डीवीआर के अलावा कई और जगह भी सुरक्षित किया जाता है, जिससे जरूरत पड़ने पर वो वहां से रिकॉर्डिग दिखा सकें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates