Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा विभाग में बढ़ रहा गुंडों और माफिया का दखल - बोले अहमद हसन

जासं, बाराबंकी : बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने सोमवार को यहां कहा कि विभाग में गुंडों और माफिया का दखल ज्यादा है। बाबू गड़बड़ हैं। कुछ अधिकारी भी गड़बड़ी कर रहे हैं। मौका मिलेगा तो ठीक करेंगे।
मंत्री अहमद हसन ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, विभाग बाबू नहीं अधिकारी चलाते हैं। उन्हें अपनी ताकत पहचाननी होगी। अधिकारियों को चाहिए कि जो गड़बड़ी कर रहे हैं उन पर कार्रवाई करें। उनके कार्यकाल में तीन लाख शिक्षकों और शिक्षामित्रों की भर्ती हुई। कोशिश की कि कोई दाग न लगे।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंत्रालय बदलने से उनके समर्थक दुखी थे। लोग कह रहे थे अरे कहां किस विभाग में आ गए? लेकिन जब काम शुरू किया तो जितना सम्मान इस विभाग में मिला, पहले कभी नहीं मिला। 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती और करने जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तकनीक जानते हैं। मुख्यमंत्री की टीम सिर्फ नौजवानों की है।बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अवसर पर बोले बेसिक शिक्षा मंत्री ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates