सीधे मुद्दे की बात करना चाहता हूँ........आप सभी अवगत हैं कि 22 फरवरी को आपकी सिविल अपील अंतिम अर्थात निर्णायक सुनवाई हेतु सूचीबद्ध है ।और माननीय न्यायालय ने पिछली सुनवाई पर रजिस्ट्री के लिए यह आदेश पारित कर रखा है कि इस दिन शिक्षक भर्ती के अतिरिक्त कोई अन्य मामला सुनवाई हेतु न लगाया जाए ।आशय आप खुद समझ सकते हैं ।
आइये अब थोड़ा 22 फरवरी की स्थितियों पर गौर करें ..........
1:सर्वप्रथम 72825 शिक्षक भर्ती अर्थात सिविल अपील ।
2:शिक्षामित्र मैटर जो प्रत्यक्ष एवं परोक्ष दोनों तरीकों से आप से जुड़ा है ।
3:मैण्डमस पिटिसन्स अर्थात अभी तक चयन से वंचित योग्य साथियों का मामला और याची लाभ इत्यादि ।
4:29334 गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती समेत 15वें तथा 16वें संशोधन के आधार पर की गयी समस्त भर्तियां जो की 1 दिसम्बर को हाइकोर्ट द्वारा अवैध घोषित की जा चुकी हैं ।इनके भी टैग होने की सम्भावना है ।
सरकार एवं अन्य विपक्षियों की तैयारियां अर्से पहले प्रारम्भ हो चुकी हैं । विपक्षियों द्वारा जहाँ अपना सबसे बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है वही हम आत्ममुग्धता की स्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ।हम सभी को जड़ता की इस स्थिति से बाहर आना होगा ।मोर्चे के हर कार्यकर्ता को कमर कस कर कंधे से कन्धा मिलाकर मैदान में उतरना पड़ेगा ।एक जुटता के साथ अंतिम और निर्णायक प्रहार की तैयारी करनी पड़ेगी ।
22 फरवरी की सुनवाई की तैयारी के क्रम में आपसी दूरभाषिक संवाद के पश्चात बनी आमसहमति के आलोक में एक प्रदेश स्तरीय आम सभा (बैठक)का आयोजन 22 जनवरी 2017 दिन रविवार को कैसर बाग़ बारादरी लखनऊ में सुनिश्चित किया गया है जिसमें आप सभी सक्रिय सदस्यों एवं जिला अध्य्क्ष बंधुओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।
और अंत में मेरे अंतर्मन के अंतरतम में बसी ये पंक्तियां जो आज की स्थितियों का सार हैं ...
भरी दुपहरी में अंधियारा,
सूरज परछाईं से हारा ,
अंतरम का नेह निचोड़े,
बुझी हुई बाती सुलगाएं ,
आओ फिर से दिया जलाएं ।।
हम पड़ाव को समझे मंजिल,
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल,
वर्तमान के मोह जाल में ,
आने वाला कल न भुलाएं,
आओ फिर से दिया जलाएं ।।
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा ,
अपनों के विघ्नों ने घेरा ,
अंतिम जय का वज्र बनाने,
नव दधीचि हड्डियां गलायें,
आओ फिर से दिया जलाएं ।।
हमसभी अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते रहें और ईश्वर की अनुकम्पा सदैव हमारे ऊपर बनी रहे इसी कामना के साथ ......
सधन्यवाद
आपका
यस के पाठक
टेट मोर्चा उत्तरप्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आइये अब थोड़ा 22 फरवरी की स्थितियों पर गौर करें ..........
1:सर्वप्रथम 72825 शिक्षक भर्ती अर्थात सिविल अपील ।
2:शिक्षामित्र मैटर जो प्रत्यक्ष एवं परोक्ष दोनों तरीकों से आप से जुड़ा है ।
3:मैण्डमस पिटिसन्स अर्थात अभी तक चयन से वंचित योग्य साथियों का मामला और याची लाभ इत्यादि ।
4:29334 गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती समेत 15वें तथा 16वें संशोधन के आधार पर की गयी समस्त भर्तियां जो की 1 दिसम्बर को हाइकोर्ट द्वारा अवैध घोषित की जा चुकी हैं ।इनके भी टैग होने की सम्भावना है ।
सरकार एवं अन्य विपक्षियों की तैयारियां अर्से पहले प्रारम्भ हो चुकी हैं । विपक्षियों द्वारा जहाँ अपना सबसे बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है वही हम आत्ममुग्धता की स्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ।हम सभी को जड़ता की इस स्थिति से बाहर आना होगा ।मोर्चे के हर कार्यकर्ता को कमर कस कर कंधे से कन्धा मिलाकर मैदान में उतरना पड़ेगा ।एक जुटता के साथ अंतिम और निर्णायक प्रहार की तैयारी करनी पड़ेगी ।
22 फरवरी की सुनवाई की तैयारी के क्रम में आपसी दूरभाषिक संवाद के पश्चात बनी आमसहमति के आलोक में एक प्रदेश स्तरीय आम सभा (बैठक)का आयोजन 22 जनवरी 2017 दिन रविवार को कैसर बाग़ बारादरी लखनऊ में सुनिश्चित किया गया है जिसमें आप सभी सक्रिय सदस्यों एवं जिला अध्य्क्ष बंधुओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।
और अंत में मेरे अंतर्मन के अंतरतम में बसी ये पंक्तियां जो आज की स्थितियों का सार हैं ...
भरी दुपहरी में अंधियारा,
सूरज परछाईं से हारा ,
अंतरम का नेह निचोड़े,
बुझी हुई बाती सुलगाएं ,
आओ फिर से दिया जलाएं ।।
हम पड़ाव को समझे मंजिल,
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल,
वर्तमान के मोह जाल में ,
आने वाला कल न भुलाएं,
आओ फिर से दिया जलाएं ।।
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा ,
अपनों के विघ्नों ने घेरा ,
अंतिम जय का वज्र बनाने,
नव दधीचि हड्डियां गलायें,
आओ फिर से दिया जलाएं ।।
हमसभी अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते रहें और ईश्वर की अनुकम्पा सदैव हमारे ऊपर बनी रहे इसी कामना के साथ ......
सधन्यवाद
आपका
यस के पाठक
टेट मोर्चा उत्तरप्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines