APO RESULT: सहायक अभियोजन अधिकारी 2015 मेंस की मुख्य परीक्षा परिणाम जारी, 1244 अभ्यर्थी सफल घोषित

इलाहाबाद : सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) 2015 का मुख्य परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इसमें 1244 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। उप्र लोकसेवा आयोग 372 पदों के लिए फरवरी माह के दूसरे पखवारे में साक्षात्कार शुरू करेगा।
साथ ही परीक्षा के प्राप्तांक व कटऑफ अंक भी अंतिम परिणाम जारी होने के बाद ही घोषित किया जाएगा। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 1लोकसेवा आयोग ने एपीओ 2015 में 372 पदों के लिए आवेदन लिए थे। इसमें 229 पद सामान्य वर्ग, 88 पिछड़ा वर्ग, 55 अनुसूचित जाति, 74 महिला एवं सात पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित थे।
आयोग ने 29 जुलाई 2015 को इसकी प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। इसमें सफल होने वाले 7196 अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा बीते 27 एवं 28 दिसंबर 2015 को लखनऊ एवं इलाहाबाद के केंद्रों पर हुई थी। उसी का शुक्रवार को परिणाम घोषित हुआ है। इसमें कुल रिक्तियों के सापेक्ष 1244 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो साक्षात्कार में शामिल होंगे। 1आयोग के सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि परिणाम कार्यालय के सूचना पट एवं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू फरवरी माह के दूसरे सप्ताह बाद होगा। साथ ही परीक्षा के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंतिम परिणाम आने के बाद जारी होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines