ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा परिणाम को चुनौती, डेढ़ घंटे तो कहीं दो घंटे में परीक्षा कराने का मामला

इलाहाबाद : प्रदेश सरकार की एक और भर्ती पर समय और प्रश्नपत्र का विवाद गहराया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर 3587 ग्राम पंचायत अधिकारी पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणामों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
परीक्षा के आयोजन में अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव करने का आरोप है। कहा गया है कि कुछ अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे का तो कुछ को दो घंटे का समय दिया गया। इसके अलावा कोर्ट के आदेश पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिससे पूर्व में सफल अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव हुआ। 1प्रवीण कुमार यादव और दो अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति बी अमित स्थालेकर ने आयोग और प्रदेश सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। याची के अधिवक्ता सीमांत सिंह ने बताया कि चार दिसंबर 2015 को ग्राम पंचायत अधिकारी की लिखित परीक्षा पूरे प्रदेश के 15 जिलों में आयोजित की गई। परीक्षा में कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया गया, जबकि कुछ केंद्रों पर डेढ़ घंटे का समय दिया गया। याचीगण को डेढ़ घंटे का समय मिला था, मगर वह लिखित परीक्षा में सफल घोषित हुए। अन्य अभ्यर्थियों जिनको डेढ़ घंटे का समय मिला था और परीक्षा में असफल हो गए उन्होंने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने आदेश दिया कि जिन केंद्रों में डेढ़ घंटे का समय मिला था वहां के असफल अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराई जाए। कोर्ट के आदेश पर आयोग ने चार जिलों के 92 केंद्रों को चिह्न्ति किया, जहां डेढ़ घंटे का समय दिया गया था। इनमें लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर और सहारनपुर शामिल हैं। इनमें कुल 51512 अभ्यर्थी असफल थे, जिनकी 31 जनवरी 2016 को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। दोनों परीक्षा परिणामों के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। याचीगण साक्षात्कार असफल हो गए। 1उन्होंने याचिका दाखिल कर कहा है कि हालांकि उनको भी डेढ़ घंटे का समय मिला था, फिर भी वह सफल रहे मगर यदि दो घंटे का समय मिलता तो और बेहतर अंक लाते, दूसरे एक ही परीक्षा में दो प्रकार के प्रश्नपत्रों पर चयन किया जा रहा है। दोबारा परीक्षा देने वालों को दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया था, जो कि असंवैधानिक है। चयन एक ही प्रश्नपत्र के आधार पर होना चाहिए। आयोग ने मात्र चार जिलों के ही अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराई शेष 11 जिलों में डेढ़ घंटे में परीक्षा देने वालों को छोड़ दिया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines