Breaking Posts

Top Post Ad

मान लो शिक्षामित्र बाहर हो गए: तो उन रिक्त सीटो को किससे भरा जाएगा ???? बी टी सी /बी एड /बी एड याची ?????

प्रश्न- Amit द्विवेदी भाई (हाथरस डायट)
मान लो शिक्षामित्र बाहर हो गए।।
तो उन रिक्त सीटो को किससे भरा जाएगा ????
बी टी सी।। /बी एड ।।। /बी एड याची ?????
जबाव--
#प्रत्यक्ष_अनुभव
#अतीत_के_पन्नों_से
सर्वप्रथम तो अमित भाई शुक्रिया इस प्रश्न के लिए...
इस प्रश्न को पढ़ते ही मुझे वो सचिवालय की मीटिंग का दिन याद आ गया कि जब एक बार #बीटीसी_धरना के दौरान हमारी मीटिंग सचिवालय में (अहमद हसन) शिक्षामंत्री एवं समस्त शिक्षा सचिवों के साथ हो रही थी....
जिसमे हमारी टीम गई थी,उस समय जब सचिव ने पर्याप्त पद न होने की बात की तो मंत्री जी ने न जाने कैसे अचानक #शिक्षामित्रों_प्रकरण की बात करते हुए सचिव से पूंछा कि,
इन SM का क्या चल रहा है न्यायालय में??
प्रतिउत्तर स्वरूप
सचिव बेसिक शिक्षा #अजय_कुमार जी ने जबाव दिया था-
"सर, अगर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सरकार के विपक्ष में रहता है तो मै स्वयं इन बी टी सी प्रशिक्षतों के लिए इन 1 लाख 72 हजार पदों पर नवीन भर्तियां करूँगा....."
इस पर मंत्री जी ने हम लोगो से बोला,थोडा इंतज़ार करके कोर्ट का निर्णय भी देख लो...
लेकिन हम लोगो ने उनकी इस बात को अनसुना करते हुए 30 हजार की मांग को अनवरत रखा।।
#व्यक्तिगत_राय:- मानता हूँ बी टी सी वाले 1 लाख 72 हजार पदों पर पदान्वित नही हो सकते ( कारण बी टी सी प्रशिक्षित -लगभग 40 हजार )अतः शेष 1 लाख 32 हजार पदों पर बी एड वालों के लिए एक बार पुनः #विशिष्ट_बीटीसी कार्यक्रम (बी एड+६ माह प्रशिक्षण) का शासनादेश निर्गत किया जा सकता है...
जिससे रिक्त पदों को भरा जा सके...
लेकिन #प्राथिमकता तो #बीटीसी को दी जानी है
( BY LAW. )
अतः निश्चिन्त रहिये बी टी सी विजयी होगा
हे!ईश्वर आशीर्वाद बनाये रखना
जय बी टी सी~~विजय बी टी सी
सदैव शुभ चिंतक
अनुराग चतुर्वेदी
बी टी सी
उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook