बड़ी खबर: आज सुप्रीमकोर्ट में सभी पैरा शिक्षको का नियमतीकरण किया निरस्त, पढ़ें आज की सुनवाई का सार, विशेष की कलम से..

विशेष की कलम से, आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल प्रदेश के पैरा शिक्षको का केस था जिसमे  सुप्रीम कोर्ट ने सभी पैरा शिक्षको कि नियमतीकरण को निरस्त कर दिया है।
विरोधी कि तरफ से प्रसांत भूषण वकील थे और पैरा शिक्षको कि तरफ से देश के top 5 सर्विस मैटर के वकील pp राव थे किंतु उमा देवी के कारण pp राव कुछ नहीं कर पाये और हार हुई ।
हिमांचल के पैरा शिक्षक 2014 से सुप्रीम कोर्ट के स्ते पे काम कर रहे थे।
मैंने हमेशा कहा क़ि स्ते जीत नहीं होती ,जो आज पुनः साबित हुआ।
किंतु उत्तर प्रदेस में शिक्षामित्र और उनके पैरवीकार स्ते को जीत मानकर चल रहे है और रोज निर्थक बहस सोसल मिडिया पे किया करते है।
जो लोग उत्तर प्रदेस में शिक्षामित्रो को रोज पैरा साबित करने में लगे रहते है और बताते फिरते है क़ि पैरा शिक्षको पे टेट लागू नहीं होता फिर भी हिमांचल में क्यों नहीं बचे पैरा शिक्षक।
उत्तर प्रदेश में तो शिक्षामित्र पैरा शिक्षक के भी मानक नहीं पूरे करते तो बिना टेट कैसे ।
आज जो हुआ दुःखद है किंतु नियमो को संख्या बल या अन्य किसी कारण से बदल नहीं सकते।
अब 22 बहुत करीब है और ये गोमती किनारे वाला भूत चैन नहीं लेने दे रहा ,अब भक्त क्या करेंगे।
भूत से कैसे खुद को बचाएंगे और अपने साथ बेकुसूर साथियो को भी जीने नहीं दे रहे।
धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines