latest updates

latest updates

माध्यमिक शिक्षकों को जल्द ही संशोधित वेतन और पेंशन का भुगतान

जौनपुर: सातवें वेतनमान के अनुसार शिक्षकों को जनवरी माह से संशोधित वेतन नहीं मिला। व्यवस्था में खामी से आक्रोशित शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर कलमबंद हड़ताल कर चेतावनी दिया था कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दबाव में आए विभाग ने आनन-फानन में साफ्टवेयर तैयार कराया। जल्द ही भुगतान होने की उम्मीद है।
संघ के प्रांतीय मंत्री रमेश ¨सह ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सात फरवरी को कलमबंद हड़ताल किया गया था। ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई थी अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक उग्र आंदोलन करेंगे। इसी का नतीजा रहा कि गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दूरभाष पर सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन व पेंशन का साफ्टवेयर जारी होने की बात कही। श्री ¨सह ने कहा कि साथियों के आंदोलन के चलते विभाग दबाव में आकर साफ्टवेयर तैयार कराया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संशोधित वेतन और पेंशन का भुगतान हो जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates