Breaking Posts

Top Post Ad

यूपी के शिक्षामित्र घबराए , आज हिमांचल प्रदेश के पैरा शिक्षकों पर सुप्रीमकोर्ट की गिरी गाज : पढ़ें एक sm की पोस्ट...

मेरा दर्द : साथियों वैसे तो मैं कभी कोई पोस्ट लिखता नही हूं पर आज हिमांचल प्रदेश के पैरा शिक्षकों के बारे में सुना तो काफी दुःख हुआ।शायद जल्द ही यूपी के शिक्षामित्रों का भी यही हाल होने वाला है क्योंकि आजकल हम इतने गुटों में बॅट चुके हैं कि अधिकतर शिक्षामित्रों को यह भी नहीं पता कि कुल कितने गुट हैं।
हर तारीख पर सभी गुट सिर्फ पैंसों का रोना रोते हैं और कहते हैं कि शिक्षामित्र सहयोग नहीं करते जबकि पर्याप्त पैसों का सहयोग हर तारीख पर हो जाता है परंतु हमारा सहयोग टुकड़ों में बॅट जाता है।अरे जिन्होंने सहयोग कभी नही किया वह तो आगे भी नही करेंगे पर जो सहयोग कर रहें हैं उनका सहयोग तो एक जगह इकट्ठा हो पर ऐसा कभी हुआ नही और शायद आगे भी नही होगा।तो सच्चाई  सामने है जो हाल आज हिमांचल प्रदेश के पैरा शिक्षकों का हुआ है वही हाल जल्द ही यूपी के शिक्षामित्रों का भी होगा।आखिर क्या बात है कि सभी गुट एक साथ एक मंच पर आकर केस नहीं लड़ रहे?
जवाब साफ है या तो हमारे पैरवीकार आपस में अहम की लड़ाई लड़ रहें हैं या फिर चन्दे के लिए।अगर यह लड़ाई शिक्षामित्रों के लिए लड़ते तो आज गुट नहीं होते बल्कि सिर्फ एक संघ/टीम होती पर मैं एक आम शिक्षामित्र की हैसियत से आज पुनः सभी गुटों से अपील कर रहा हूं कि प्लीज एक मंच पर आकर हमारी(शिक्षामित्रों) लड़ाई लड़ो चाहे केस का डिसीजन कुछ भी आए
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook