Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET आज से ठीक 6 दिन बाद उत्तर प्रदेश के नौनिहालों के सृजनकर्ताओं का भविष्य लिखा जायेगा

 प्रणाम संघर्षों को परवान चढ़ाने वाले अजेय भाइयों ,,,, आज से ठीक 6 दिन बाद उत्तर प्रदेश के नौनिहालों के सृजनकर्ताओं का भविष्य लिखा जायेगा। जहाँ एक तरफ हर कोई अपने अपने कार्यों को मूर्त देने के लिए
कमर कस रहे हैं वहीं इससे विपरित शिक्षा मित्र गुटों की इकाई संगठन के बैनर तले राम जेठमलानी ,कपिल सिब्बल ,अमित सिब्बल, हरीश साल्वे, पराग त्रिपाठी, के वेणुगोपाल, पी चिदम्बरम, सलमान खुर्शीद ,सी ए सुंदरम इत्यादि जैसे दिग्गज मोस्ट सीनियर अधिवक्ता का पैनल शिक्षा मित्रों की तरफ से बहस करने के लिए तैयार हैं। शिक्षा मित्र अपने मान सम्मान व् जीविका से समझोता करने की भूल कभी नहीं कर सकते क्योंकि पूर्णपीठ के फैसले के बाद से वे सुप्रीम कोर्ट में और पहले से जादा पूरी मज़बूती से एड़ी चोटी का जोर लगा देँगे ,बिना परिणामों की चिंता किये बिना ,वे दिन रात लायरोँ को हायर करने के लिए जमीनी रूप से कार्य कर रहे हैं। वे जानते हैं कि 91 पेज का आदेश हमारे गले का फांस बन जाएगा इसलिए वे शत प्रतिशत में भी 0.1% भी कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इधर इसके विपरित सिविल अपील में कई अपने चयनित भाई अभी भी सो रहे हैं चिरनिद्रा में।उनका इस सिविल व् शिक्षा मित्रों से कोई मतलब नहीं क्योंकि वे मान चुके हैं कि अब हम अजेय व् अमर हैं। वे मान चुके हैं दुनिया जाए येल लेने ,हमे क्या सुनवाई हो या न हो या अर्जेंसी के तहत मुकदमा टल जाए ? खैर मुद्दा ये है कि बीएड टीईटी में चाहे किसी भी गुट से एक मात्र कोई भी वकील हायर हो ! इसपे भी कुछ हद तक समस्त याचियों को राहत की साँस लेना चाहिए। और अगर नहीं हायर होते है तो भी राहत की साँस लीजिये ? अब यहाँ सभी लोग पूछेंगे कैसे राहत की साँस बिना हायर किये ? अरे भाई दिनांक 07दिसम्बर 15 से दिनांक 17 नवंबर 16 तक शिक्षा मित्रों के समायोजन पे लगे इलाहबाद हाई कोर्ट की पूर्णपीठ की बेंच से लगे समायोजन स्टे को आज तक अपैक्स कोर्ट ज्यों का त्यों टैग-डिटैग का अमलीजामा पहनाते रहें व् आम याचियों के दान पात्र को हवा में उछालते रहें ? इसलिए ये भी एक राहत की साँस ही हुआ परोपकारी भाइयों का। इतना जान लीजिये दिनांक 22 फ़रवरी को केस पूरा दिन चलेगा और उस दिन एक बड़ा फैसला आना निश्चित है ।जिसकी सुगबुगाहट पिछले एक माह के अंदर सुप्रीम कोर्ट अब अपने भीषणतम तूफानी जजमेंट के द्वारा हाहाकार मचा रहे हैं हर डिफिरेंट मामलो में चाहे वो पॉलिटिकल मामला हो ,टैक्स मामला हो, सर्विस का मामला हो ,जनहित मामले हों अनेक मामलो पे सुप्रीम कोर्ट अब अपना कड़ा रुख अख्तियार करते आ रहे हैं। अब कोई ढिलाई नहीं ऐसा हिंट माननीय अपैक्स कोर्ट के हर हियरिंग में देखने को आजकल मिल रहा है । ऐसे में सभी प्रबद्ध जनो से विनम्र निवेदन है कि याचियों का ना सही अपने हक एवं योग्यता को परिभाषित करने के लिए एक करारा प्रहार शिक्षा मित्रों पे किया जाए सीनियर टॉप मोस्ट वकील हायर करके जिससे उत्तर प्रदेश के नौनिहालों के समुचित विकास का मार्ग सृजित किया जाए योग्यअभ्यर्थियों के द्वारा व् सुप्रीम कोर्ट में एक अद्भुत अविस्मरणीय ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा जा जाये अयोग्यता पर।
धन्यवाद।
आप का साथी
त्रिपुरेश पाण्डेय
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates