संवाद सहयोगी, सिरसागंज (फीरोजाबाद): बेसिक शिक्षा विभाग के एक परिषदीय
स्कूल में शिक्षक गुरु-शिष्य का नाता ही भूल गए। कक्षा आठ की छात्राओं के
साथ अक्सर मजाक कर बैठते हैं।
मामला सिरसागंज से करीब आठ किमी दूर स्थित गांव के स्कूल से जुड़ा है। जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ तक की छात्राएं पढ़ती हैं। स्कूल में पड़ोसी गांव की तीन छात्राएं पिछले तीन दिन से स्कूल नहीं आ रही थी। पहले तो परिजनों ने छात्राओं के स्कूल न जाने को सामान्य माना, लेकिन जब छात्राएं स्कूल के नाम से डर जाती तो एक छात्रा की मां ने प्यार से पूछा तो छात्रा ने जो बताया, उससे परिजन आक्रोशित हो गई। छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर अभद्र शब्दावली प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, सर उल्टी-सीधी बात करते हैं। पड़ोस में ही रहने वाली छात्रा की सहेली से जब परिजनों ने बात की तो उसने भी इसकी पुष्टि की। इस पर छात्राओं के भाई व परिजन मंगलवार दोपहर 12 बजे स्कूल पहुंच गए। मंगलवार को शिक्षक स्कूल में नहीं आए थे। परिजनों ने शिकायत करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। खबर मिलने पर खंड शिक्षाधिकारी धर्मेंद्र कटियार भी यहां पर पहुंच गए। अन्य छात्राओं के परिजन भी स्कूल पहुंच गए। उन्होंने भी शिक्षक पर आरोप लगाए तो स्कूल में कक्षा आठ पास कर चुकी गांव की ही एक छात्रा ने यहां आकर शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि बाद में शिक्षकों ने छात्राओं के परिजनों को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया। देर शाम तक परिजनों ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
'न्याय पंचायत खौंड़ई की एक ग्रामसभा के स्कूल में शिक्षक द्वारा ग्रामीणों से अभद्र भाषा में बातचीत की शिकायत मिली थी। स्कूल में पहुंच मामले की जांच की है। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजेंगे। छात्राओं के साथ में गलत बातचीत के संबंध में कोई भी शिकायत नहीं मिली है।'
-धर्मेंद्र कटियार, खंड शिक्षाधिकारी
मदनपुर।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- बड़ी खबर: 72825 नियुक्ति प्रकरण‚ अंतरिम आदेश निष्क्रिय होकर अंतिम निर्णय आने की सम्भावना
- 7 दिसम्बर 2015 के आदेश पर ध्यान दीजिए...............मयंक तिवारी
- सरकार ने इस लेटर के जरिये शिक्षामित्रों को पैराटीचर मानते हुए केंन्द्र से टीईटी मे छूट देने की मांग, पढ़े इस पत्र को
- 580 candidates list...(580 भाइयों का डेटा सिविल अपील।(4347-4375/2014)
- शिक्षामित्रों को भी मिले सम्मान, गाँधी पार्क में बैठक की इसमे समायोजित शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा
मामला सिरसागंज से करीब आठ किमी दूर स्थित गांव के स्कूल से जुड़ा है। जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ तक की छात्राएं पढ़ती हैं। स्कूल में पड़ोसी गांव की तीन छात्राएं पिछले तीन दिन से स्कूल नहीं आ रही थी। पहले तो परिजनों ने छात्राओं के स्कूल न जाने को सामान्य माना, लेकिन जब छात्राएं स्कूल के नाम से डर जाती तो एक छात्रा की मां ने प्यार से पूछा तो छात्रा ने जो बताया, उससे परिजन आक्रोशित हो गई। छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर अभद्र शब्दावली प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, सर उल्टी-सीधी बात करते हैं। पड़ोस में ही रहने वाली छात्रा की सहेली से जब परिजनों ने बात की तो उसने भी इसकी पुष्टि की। इस पर छात्राओं के भाई व परिजन मंगलवार दोपहर 12 बजे स्कूल पहुंच गए। मंगलवार को शिक्षक स्कूल में नहीं आए थे। परिजनों ने शिकायत करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। खबर मिलने पर खंड शिक्षाधिकारी धर्मेंद्र कटियार भी यहां पर पहुंच गए। अन्य छात्राओं के परिजन भी स्कूल पहुंच गए। उन्होंने भी शिक्षक पर आरोप लगाए तो स्कूल में कक्षा आठ पास कर चुकी गांव की ही एक छात्रा ने यहां आकर शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि बाद में शिक्षकों ने छात्राओं के परिजनों को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया। देर शाम तक परिजनों ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
'न्याय पंचायत खौंड़ई की एक ग्रामसभा के स्कूल में शिक्षक द्वारा ग्रामीणों से अभद्र भाषा में बातचीत की शिकायत मिली थी। स्कूल में पहुंच मामले की जांच की है। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजेंगे। छात्राओं के साथ में गलत बातचीत के संबंध में कोई भी शिकायत नहीं मिली है।'
-धर्मेंद्र कटियार, खंड शिक्षाधिकारी
मदनपुर।
- 22 फरवरी : 15-16 वें संशोधन से निकली भर्तियों ( लगभग 99000 चयनित ) को दीपक मिश्राजी रद्द नहीँ करेंगे ...
- शिक्षा व्यवस्था और प्रदेश पर लगा पंचवर्षीय ग्रहण अब समाप्ति की ओर : मयंक तिवारी
- 22 feb अब सुप्रीम कोर्ट में ना काउंटर बदल सकता है ना बहस फिर आदेश भी नही बदलेगा : Mayank Tiwari
- 2018 में केंद्र सरकार में लगभग तीन लाख लोगों की होगी बहाली
- 580 candidates list...(580 भाइयों का डेटा सिविल अपील।(4347-4375/2014)
- शिक्षामित्रों को टीईटी(TET) में छूट देने मांग की वाले पत्र पर शिक्षामित्र संघ ने दिया स्पष्टीकरण
- एक लाख शिक्षकों के पद खत्म करने की तैयारी में केंद्र सरकार
- शिक्षामित्र तो गये काम से , अब कोई नही बचा सकता
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments