शिक्षामित्रों को मिली राहत, पत्राचार से बीटीसी करने वाले भी दावेदारी के हकदार: शिक्षामित्र 12460 शिक्षक भर्ती में होंगे शामिल

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में इन दिनों शिक्षकों की चयन प्रक्रिया चल रही है। इसमें उन युवाओं ने भी आवेदन किया है जो पत्रचार से बीटीसी का द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण हैं। बीएसए ने परिषद सचिव से
पूछा कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित मानते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल करा सकते हैं या नहीं।
इस पर सचिव संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को पत्र भेजा है कि इस संबंध में 12 अगस्त 2016 को ही सभी जिलों में निर्देश भेजे जा चुके हैं और इस संबंध में न्यायालय से पारित आदेश का भी अनुपालन कराया गया है। इसलिए यह पूछताछ अनावश्यक हो रही है, पूर्व में जारी आदेश का अनुपालन करें। ऐसे में जिन शिक्षामित्रों को बीएसए ने चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया है उन्हें शामिल करना होगा। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने इस आदेश का स्वागत किया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines