Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वक्त बदल गया, अब कार्यशैली बदल लें, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने कसे पेंच: नई सरकार बनने के बाद अफसरों को जारी किया दिशा निर्देश

इलाहाबाद : सूबे में नई सरकार बनने के बाद जिले के आला अफसरों को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पहला दिशा निर्देश सोमवार को मिला। प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा और डीजीपी जावीद अहमद ने नई व्यवस्था की जानकारी देते हुए अफसरों के पेंच कसे।
निर्देशों का सारांश कुछ ऐसा रहा कि वक्त बदल गया है, अब कार्यशैली बदलें। नई सरकार का ध्यान हर नए घटनाक्रम पर है, ऐसे में ऊपर तक जवाबदेही को तैयार रहें। 1प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। कहा, अपराधियों के खिलाफ नए सिरे से अभियान चलाएं ताकि जनता में भयमुक्त समाज का संदेश पहुंचे। यह भी समझाया कि जश्न की आड़ में उपद्रव न होने दें। ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपराधों की प्राथमिकी दर्ज हो। इसमे थाने स्तर पर किसी भी प्रकार कोई लापरवाही न बरती जाए। डीजीपी ने कहा कि किसी भी मामले में बेगुनाहों को न फंसाया जाए। जिला स्तर पर राजनीतिक दबाव न हो। महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उनके लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर सुरक्षा प्रदान की जाए। उच्चाधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने को कहा। देवाशीष पांडा ने कहा, जिन सेंटरों पर नकल की सूचना मिले, वहां के जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जाए। कहा कि ‘यूपी 100’ सेवा को और प्रभावी बनाया जाए। उनकी मानिटरिंग भी गंभीरता से जाए। प्रमुख सचिव गृह ने भू माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दफ्तर से निकलकर जमीनी स्तर पर कार्य करें। उन्होंने हथियारों के रिकार्ड आनलाइन करने को कहा। यह भी निर्देश दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर की जाए। आइजी केएस प्रताप कुमार, डीआइजी विजय यादव, डीएम संजय कुमार, एसएसपी शलभ माथुर, एसपी सिटी विपिन ताडा, एडीएम सिटी पुनीत शुक्ला आदि रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates