9294 शिक्षकों की भर्ती को लेकर संशय की स्थिति , चार अप्रैल को पहली कैबिनेट बैठक के बाद साफ होगी तस्वीर

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नौ हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पिछले साल जून-जुलाई में टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे।
प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 7950 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 1344 पदों के लिए 10,71,382 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था। चयन बोर्ड की नियमावली में लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया जाता है।

जबकि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले जारी अपने संकल्प पत्र में ग्रेड तीन और चार की सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू को समाप्त करने को कहा था। वहीं दूसरी ओर सरकार बदलने के बाद चयन बोर्ड अध्यक्ष व सदस्यों में भी ऊहापोह की स्थिति हैं।

ऐसे में जहां चुनाव से पहले चयन बोर्ड के जिम्मेदार लोग मई 2017 में नौ हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में थे वहीं सरकार बदलने के बाद तैयारियां धीमी पड़ गई है। माना जा रहा है कि चार अप्रैल को पहली कैबिनेट बैठक के बाद तस्वीर साफ होगी।

सरकार यदि इंटरव्यू समाप्त करने का निर्णय लेती है तो टीजीटी-पीजीटी 2016 का विज्ञापन रद्द करना पड़ सकता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week