इलाहाबाद :उप्र लोकसेवा आयोग को बिना किसी हस्तक्षेप के कार्य करने की स्वायत्तता हासिल है। इस खूबी का आयोग में जमकर बेजा इस्तेमाल हुआ। नियमों के बजाय आयोग यहां के अफसरों की मनमर्जी से चला। इसीलिए आयोग में वर्षो तक पारदर्शिता पर पर्दा पड़ा रहा।
इन परीक्षाओं के प्रश्नों पर असर : प्रतियोगी अवनीश पांडेय ने पीसीएस 2011, 2013, 2014, आरओ-एआरओ 2011, पीसीएस जे 2013 के प्रश्नों का गलत उत्तर रखने का मामला न्यायालय के समक्ष रखा है। कोर्ट ने पीसीएस जे 2013 में 11 प्रश्नों के उत्तर बदलने का आदेश दिया। आरओ-एआरओ 2011 में प्रश्नों के गलत उत्तर रखने के कारण तत्कालीन आयोग अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को हाईकोर्ट ने तलब किया था यह प्रकरण अब शीर्ष कोर्ट में लंबित है।
मुख्य परीक्षा पर अब भी पड़ा पर्दा : प्रतियोगी लगातार मुख्य परीक्षा की आंसर शीट जारी करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं और आयोग मांग की अनसुनी कर रहा है। असल में मुख्य परीक्षा में 200-200 अंक के दो पेपर होते हैं। जिनका अंक अंतिम चयन में जोड़ा जाता है। प्रतियोगियों का कहना है कि जब प्री परीक्षा का यह हाल है तो मुख्य परीक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसलिए उसकी आंसर शीट भी जारी की जाए।
मेंस की छाया प्रति भी नहीं मिलती : आयोग आरटीआइ का उपयोग करने पर मुख्य परीक्षा में हुई लिखित परीक्षा की कॉपियों को दिखाने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन सामान्य अध्ययन की ओएमआर शीट को दिखाने से इन्कार किया जा रहा है। यही नहीं मेंस की कॉपियों की छाया प्रति भी अभ्यर्थियों को नहीं दी जा रही। ज्ञात हो कि आदित्य बंदोपाध्याय एवं सेंटर बोर्ड सेकेंडरी एजूकेशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय दिया है कि अभ्यर्थियों को दो रुपये प्रति पेज की दर लेकर छाया प्रति उपलब्ध कराई जाए, लेकिन आयोग के अफसर अपनी शैली में काम कर रहे हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- गुप्त रहस्य : भाजपा 72825 भर्ती व बी. एड. टेट उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी के प्रति सकारात्मक
- ब्रेकिंग न्यूज: 10 जुलाई 2017 तक सभी शिक्षकों,छात्रों की उपस्थिति बॉयोमेट्रिक के द्वारा
- सूबे में शिक्षकों की भर्ती पारदर्शी तरीके से करेंगे:CM योगी, लेकिन कौन सी भर्ती की बात की यह स्पष्ट नहीं
- प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर हो 12460 और 4000 शिक्षकों की भर्ती, फैक्स और मेल के माध्यम से की चयन प्रक्रिया में परिवर्तन की मांग
- Big News : शिक्षकों को घोषित करनी होगी संपत्ति, 6 अप्रैल तक सौंपना होगा संपत्ति की ब्योरा
- फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाकर टैक्स बचाने वालों के लिए बुरी खबर !
इन परीक्षाओं के प्रश्नों पर असर : प्रतियोगी अवनीश पांडेय ने पीसीएस 2011, 2013, 2014, आरओ-एआरओ 2011, पीसीएस जे 2013 के प्रश्नों का गलत उत्तर रखने का मामला न्यायालय के समक्ष रखा है। कोर्ट ने पीसीएस जे 2013 में 11 प्रश्नों के उत्तर बदलने का आदेश दिया। आरओ-एआरओ 2011 में प्रश्नों के गलत उत्तर रखने के कारण तत्कालीन आयोग अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को हाईकोर्ट ने तलब किया था यह प्रकरण अब शीर्ष कोर्ट में लंबित है।
मुख्य परीक्षा पर अब भी पड़ा पर्दा : प्रतियोगी लगातार मुख्य परीक्षा की आंसर शीट जारी करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं और आयोग मांग की अनसुनी कर रहा है। असल में मुख्य परीक्षा में 200-200 अंक के दो पेपर होते हैं। जिनका अंक अंतिम चयन में जोड़ा जाता है। प्रतियोगियों का कहना है कि जब प्री परीक्षा का यह हाल है तो मुख्य परीक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसलिए उसकी आंसर शीट भी जारी की जाए।
मेंस की छाया प्रति भी नहीं मिलती : आयोग आरटीआइ का उपयोग करने पर मुख्य परीक्षा में हुई लिखित परीक्षा की कॉपियों को दिखाने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन सामान्य अध्ययन की ओएमआर शीट को दिखाने से इन्कार किया जा रहा है। यही नहीं मेंस की कॉपियों की छाया प्रति भी अभ्यर्थियों को नहीं दी जा रही। ज्ञात हो कि आदित्य बंदोपाध्याय एवं सेंटर बोर्ड सेकेंडरी एजूकेशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय दिया है कि अभ्यर्थियों को दो रुपये प्रति पेज की दर लेकर छाया प्रति उपलब्ध कराई जाए, लेकिन आयोग के अफसर अपनी शैली में काम कर रहे हैं।
- अभी अपने केस में 11 अप्रैल ही दिख रही हैं , कोई तारीख नहीं बढ़ी है : हिमांशु राणा
- अपने केस में 11 अप्रैल ही तारीख , समर वेकेशन में मा० उच्चत्तम न्यायालय खुलने की तैयारी : हिमांशु राणा
- Amit Shah letter to Jitendra Sahi on Victory in UP election - 2017
- 11 अप्रैल को श्री पी0 पी0 राव जी करेंगे बहस का नेतृत्व , आने वाली कोई भी डेट हमारे लिए महत्वपूर्ण , टीम लगातार AOR शारदा मैडम के संपर्क में ,
- आप लोग कहते हैं भाजपा जॉब देगी , कैसे देगी बताइए ? ............हिमांशु राणा
- निश्चित ही हमें योगी सरकार से उम्मीदें , फ़िलहाल हमें अपना ध्यान अगली सुनवाई हेतु प्रभावी पैरवी पर रखना है : मयंक तिवारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments