UPSSSC: अधीनस्थ सेवा आयोग के चेयरमैन का इस्तीफा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूपीएसएसएससी) के चेयरमैन राजकिशोर यादव ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्य सचिव को भेजे इस्तीफे में उन्होंने निजी कारणों से पद छोड़ने की बात कही है।
समूह ख, ग, घ के पदों पर भर्ती के लिए अखिलेश यादव सरकार ने जून 2014 में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का पुनर्गठन किया था। वर्ष 2015 में सेवानिवृत आइएएस अधिकारी राज किशोर यादव को आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। प्रदेश में भाजपा सरकार पदारूढ़ होने पर सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक और ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में चल रहे साक्षात्कार पर रोक लगा दी गई है। सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेशों तक साक्षात्कार स्थगित किये जा रहे हैं।
मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के चेयरमैन का इस्तीफा मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines