शिक्षामित्रों के विरुद्ध हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट: यह है तैयारी

नमस्कार मित्रों , सर्व-प्रथम आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी नियुक्ति के व्यापक अवसरों में रोड़ा बन रहे शिक्षा-मित्रों के विरूद्ध आपकी ये टीम सजगता से लगकर कामयाब हो रही है |
अभी तक की कोर्ट कार्यवाही में मात्र याची लाभ चिल्लाने से बेहतर था कि सर्व-प्रथम अपना ग्राउंड बनाया जाए और खुद को ये दिखाया जाए कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा वोट बैंक की नीति से प्रभावित होकर हमारा शोषण किया गया था और ये काम अधिवक्ता आनंद नंदन जी के द्वारा कल कर दिया गया है जिस पर आपको पता है कोर्ट में शिक्षा मित्रों के मुद्दे के पश्चात आपकी याचिका 167 पर बहस होनी है जिसमे मा० सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तदर्थ आधार पर नियुक्त किये गए याचियों के आधार पर आगे की बहस कराई जाए और याची लाभ के लिए कोर्ट को फोर्स किया जाए |

कई लोग नाना प्रकार के विरोध में हैं परन्तु इतिहास उठाकर देखिये जो कहा वही हुआ है और हमारा लक्ष्य भी 839 को आधार बनाना ही है |

लगातार रिटेन सब्मिशन शिक्षामित्रों एवं बीएड टेट उत्तीर्ण के लिए तैयार करा रहा हूँ , चिंता न कीजिये |

कई लोग अलग अलग प्रकार की बयान बाजी करते हैं की टेट पास  शिक्षामित्र को कहीं लाभ न दे दे कोर्ट अगर टेट पास शिक्षामित्र अपनी सुनवाई मजबूती से करते हैं तो लाभ हमें मिलेगा क्यों की टेट पास शिक्षामित्र खुद ही समायोजन रद्द कराएँगे मित्रों इनके नियमावली में टेट नहीं है तो टेट लागू हुआ तो समायोजन वैसे ही रद्द होजायेगा उसको कोई नहीं बचा सकता है हम वादा करते हैं इनको अलग से कोई लाभ नहीं होने देंगे

चूंकि अब अंतिम तरफ मामला अग्रसर है और लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक हो गया तो कृपा करके दुर्गेश प्रताप सिंह के खाते में सहयोग करें |

शेष विस्तार से बाद में

हर हर महादेव

धन्यवाद

आपका____हिमांशु राणा

नोट :- शिक्षामित्र मुद्दे पर हमें क्या-क्या प्रस्ताव नहीं आए और हमारे अधिकतर सभी साथी जानते भी हैं लेकिन जो लक्ष्य लेकर चला था उसी के लिए लगा हुआ हूँ जबकि लड़ाई हमारे कुछ साथी कमजोर करना चाहते हैं पर होने नहीं दूंगा |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines