नहीं होगा शिक्षकों का समायोजन : उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा

इलाहाबाद : सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का न तो स्थानांतरण होगा, न ही समायोजन। यह बातें शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहीं।
बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्रलय देख रहे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के सामने उन्होंने शिक्षकों का समायोजन न करने की मांग रखी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उप मुख्यमंत्री ने हमें शिक्षक हित के खिलाफ कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि उनका जोर माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधार कर पठन-पाठन बेहतर करना है। शिक्षकों को परेशान करने की सरकार की कोई मंशा नही है। शिक्षक भी छात्रहित में बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ाएं। विधायक सुरेश ने कहा कि इसके बाद भी सरकार शिक्षकों को परेशान करती है तो वह शांत नही बैठेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines