Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 72825 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले को छोड़ा, कई लोगों की बनवायीं थी फर्जी बीएड और टीईटी की मार्कशीट

फरुखाबाद : हरदोई डायट से फर्जीवाड़े का खेल शुरू करने वाले श्यामवीर उर्फ श्यामू उर्फ देवेंद्र प्रजापति को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने रविवार को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। बीएलएड के फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में हरदोई की क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पूछताछ करने के बाद क्लीनचिट दे दी।
जबकि श्यामवीर ने इस फर्जीवाड़े में हरदोई डायट के लिपिक के भी शामिल होने की बात स्वीकारी थी। 1जनपद कन्नौज कस्बा छिबरामऊ की आवास विकास कालोनी निवासी श्यामवीर प्रजापति को आठ जून को नर्सिंग होम से ठगी के शिकार लोग कार से पकड़ ले गए थे। इस मामले में छिबरामऊ की आवास विकास कालोनी निवासी शिक्षक संजीव के अलावा शिवेंद्र, रंजीत सिंह व ऋषि कुमार के खिलाफ श्यामवीर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस जांच में पता चला कि श्यामवीर ने संजीव की पत्नी अर्चना, शिवेंद्र, रंजीत व ऋषि के बीएलएड के फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर ठगी की थी। हरदोई में हुई काउंसिलिंग के दौरान फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में दर्जनों अभ्यर्थियों के खिलाफ हरदोई में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जिसकी विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है। इधर पुलिस पूछताछ में श्यामवीर ने बताया था कि इस फर्जीवाड़े में हरदोई डायट व बीएसए कार्यालय के लिपिक भी शामिल हैं। इतने खुलासे के बाद हरदोई पुलिस श्यामवीर से पूछताछ के लिए फतेहगढ़ आयी थी। 1तीन दिन की पूछताछ के बाद हरदोई पुलिस यह कहकर बैकफुट पर आ गई कि श्यामवीर के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। अंतत: उसे क्लीनचिट देकर वापस चली गई। इसका नतीजा यह हुआ कि फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी और उसे छोड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
तीन दिन चली पूछताछ, हरदोई पुलिस बैकफुट पर
शातिर ने बीएलएड प्रमाणपत्र बनवाने की बात भी स्वीकारीदो वर्ष से फतेहगढ़ में ही डेरा जमाए था श्यामवीर
फरुखाबाद : फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला राजन भोलेपुर में श्यामवीर पिछले दो वर्षों से रह रहा था। यहां उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आई है। पुलिस पूछताछ की वीडियो वायरल होने के बाद राजन नगला के लोग भौचक्के रह गए। मोहल्ले वालों की मानें तो श्यामवीर के बारे में पूछे जाने पर युवती के परिजन उसे अपना रिश्तेदार बताते रहे। यह भी जानकारी दी कि श्यामवीर नवोदय विद्यालय के बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है। कई लोगों को उसने दो लाख रुपये में टीईटी, बीएड व बीएलएड कराने का प्रलोभन भी दिया था। कोतवाल ने बताया कि इस जानकारी पर भी गोपनीय जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली में 31 अभ्यर्थियों के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में मुकदमे दर्ज हैं। इस पर गहनता से छानबीन कराई जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates