शिक्षामित्रों ने तय की आगे की रणनीति

बाराबंकी। समायोजन रद होने पर सीएम द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी शिक्षामित्रों के संबंध में अभी तक कोई आदेश जारी न किए जाने से शिक्षामित्र आक्रोशित होने लगे हैं। रविवार को बड़ेल स्थित एक निजी पैलेस में शिक्षामित्रों ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा ने कहा कि अदालत द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन रद किए जाने के बाद शिक्षामित्रों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों को बुलाकर वार्ता की थी और स्थाई हल निकालने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकल सका है जिससे शिक्षामित्र खुद का ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है जब तक शिक्षामित्रों के हक में कोई आदेश जारी नहीं होता है तब तक आंदोलन चलता रहेगा। कहा कि आंदोलन 16 अगस्त से बीएसए कार्यालय का घेराव कर शुरू किया जाएगा। इसके बाद सांसद आवास, भाजपा कार्यालय, हाईवे जाम आदि किए जाएंगे। इस मौके पर अनिल शर्मा, संजय शर्मा, रामशंकर राठौर, रोहित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines