1) *लालता प्रसाद मिश्रा जी को 0 जनपदो की ओर से ले जाने का
क्या consequence होता है, यह स्पेशल अपील की अगली सुनवाई में पता चल
जाएगा।*
2) सिंगल बेंच में तो केस कई दिन के लिए गया अब। इलाहबाद में नेक्स्ट डेट 17.05.2018 है, वहीं लखनऊ में 18.05.2018 है।.
.
3) *DB में अपील कल(14.05.2018) कोर्ट 1 में अडिशनल कॉज लिस्ट में आइटम #3 पर लगी हुई है। 24 जनपदों से ट्रेंड BTCians बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आपका 80,000₹ का नुक़सान होने वाला है।*
.
.
4) The crux of the battle is Rule 14(1)(a), चाहे वो *शून्य जनपद* का मामला हो या *मल्टीपल आवेदनो* का या *51 जनपदो से अच्छा गुणांक* होने पर भी अचयनित होने का, जब तक ये तीनो वर्ग रूल 14(1)(a) को ultravires डिक्लेअर करने की प्रे नहीं करेंगे और इस रूल को बचाने वाले अधिवक्ताओं को अपने लिए इंगेज करते रहेंगे, तब तक ठोस solution नहीं निकलेगा। मल्टीपल वाले लखनऊ में कालिया को करके और रूल को चैलेंज न करके ये गलती फिर कर रहे हैं।
.
PS:- रूल 14(1)(a) के अगेन्स्ट याचिकाएं कल कोर्ट 1 में अडिशनल कॉज लिस्ट में आइटम #13 पर लिस्टेड है।