12468 बीटीसी शिक्षक भर्ती : काउंसलिंग रद्द होने से भड़के प्रशिक्षु

सीतापुर। 12468 बीटीसी शिक्षक भर्ती की दोबारा काउंसलिंग रद्द होने से मंगलवार को प्रशिक्षु भड़क गए। उन्होंने डायट परिसर में ही जोरदार हंगामा किया। डायट के मेनगेट को बंद करके अधिकारियों को अंदर ही बंधक बना लिया। पुलिस बल ने धौंस दिखाते हुए प्रशिक्षुओं को गेट से हटाया।
उसके बाद 10 मई को तीसरी बार काउंसलिंग कराने के आश्वासन पर प्रशिक्षु शांत हुए। इससे करीब चार घंटे तक डायट परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा। सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ सहित कई थानों की पुलिस बल को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कई बार प्रशिक्षुओं व अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। इससे प्रशिक्षुओं को हल्की फुल्की चोटें भी आईं। बीटीसी शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 1268 शिक्षकों के पद भरे जाने हैं। इससे पहले हुई काउंसलिंग गैर जनपद के प्रशिक्षुओं को शामिल न करने पर रद्द कर दी गई थी।

मंगलवार को दोबारा काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। सुबह 10 बजे काउंसलिंग शुरू हुई। एक घंटा ही काउंसलिंग चल पाई थी। इस दौरान 37 प्रशिक्षु ऐसे सामने आए जिन्होंने दो जनपदों से आवेदन कर रखा था। इस पर बीएसए ने बेसिक शिक्षा सचिव से फोन से वार्ता करके इनको शामिल करने पर मार्गंदर्शन मांगा।

जिस पर सचिव ने तत्काल काउंसलिंग रोक देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रशिक्षुओं को शामिल करने को लेकर जल्द मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके बाद बीएसए ने काउंसलिंग स्थगित कर दी। इसकी खबर प्रशिक्षुओं को मिलते ही वह भड़क गए। वह डायट के अंदर ही मेनगेट को बंद करके प्रदर्शन करने लगे।

प्रशिक्षुओं का कहना था कि हम लोग दूरदराज के जिलों से आए हैं। दोबारा बुलाया जा चुका है। हर बार काउंसलिंग स्थगित कर दी जाती है। जबकि अन्य जिलों में तो नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए है। प्रशिक्षु तत्काल काउंसलिंग कराने की मांग पर डटे रहे।

जब हालात नहीं संभले तो प्रशिक्षुओं ने डीएम से शिकायत की। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट हर्षदेव पांडेय, एसडीएम शशांक त्रिपाठी, सीओ योगेद्र सिंह मौके पर पहुंचे। गेट पर सिटी मजिस्ट्रेट से प्रशिक्षुओं की नोकझोंक भी हुई। प्रशिक्षु तुरंत काउंसलिंग कराने पर ही अडिग रहे।

उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने खुद सचिव से वार्ता करके आश्वासन दिया। इस पर प्रशिक्षु शांत हुए। इस दौरान खैराबाद, शहर कोतवाली सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। हालात को संभालने में पुलिस को करीब चार घंटे लगे। अफरातफरी के माहौल में कई प्रशिक्षुओं को चोटें भी आईं।

कल फिर होगी काउंसलिंग
दो जनपदों से आवेदन करने वाले प्रशिक्षुओं के कारण काउंसलिंग रद्द कर दी गई है। सचिव से वार्ता करके मार्गदर्शन मांगा गया है। कल इस पर निर्णय हो जाएगा। 10 मई को फिर से डायट परिसर पर काउंसलिंग होगी।
-अजय कुमार, बीएसए